कनौज: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी , भरे नमूने भेजे सैंपल

कन्नौज

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी , भरे नमूने भेजे सैंपल

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। इंदरगढ़ कस्बे के त्रिपाठी मेडिकल स्टोर पर तीन जनपदों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने छापा डाला। लगभग ₹62000 की अवैध दवाएं मिली। ऐसी दवाओं की बिक्री पर पर रोक है। टीम ने नौ अलग-अलग संदिग्ध दवाओं के नमूने भी लिए। कानपुर के आयुक्त को इंदरगढ़ कस्बे के त्रिपाठी मेडिकल स्टोर को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जांच के लिए औरैया की औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद , फर्रुखाबाद के औषधि निरीक्षक अशोक कुमार , इटावा के रजत पांडे की संयुक्त टीम गठित की गई थी। संयुक्त टीम इंदरगढ़ कस्बा पहुंची। त्रिपाठी मेडिकल स्टोर पर जांच की। ज्योत्सना आनंद ने बताया कि 9 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए हैं। इनको जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इन दवाओं की गुणवत्ता को लेकर शंका है। इसके अलावा लगभग ₹62000 कीमत के इंजेक्शन समेत कुछ अन्य अवैध दवाई मिली है। उन्होंने बताया कि इन दिनों दवाओं को अवैध इसलिए माना गया है । क्योंकि निश्चित स्थान पर नहीं थी। कुछ ऐसी दवाइयां हैं जिन पर बिक्री पर रोक है। यानी स्टाक होल्ड कर रखा है। उन्होंने बताया संबंधित मेडिकल स्टोर को नोटिस भी जारी किया जाएगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड में भी अग्निपथ का विरोध शुरू, सड़कों पर उतरा युवाओं का हजूम,

Thu Jun 16 , 2022
पिथौरागढ़ : तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में गुरुवार को युवाओं का सैलाब सड़कों पर उतर आया। युवाओं ने पिथौरागढ़ में चक्का जाम कर दिया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us