कोरोना के खिलाफ सम्पूर्ण काशी ने किया मौन बाण का संधान

नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
उत्तर प्रदेश
कोरोना के खिलाफ सम्पूर्ण काशी ने किया मौन बाण का संधान

राजघाट पर नमामि गंगे ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक, की गई प्रार्थना “

कोरोना के विरुद्ध काशी ने की मौन प्रार्थना

कोरोना योद्धाओं के लिए मौन बनेगा संबल “

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना ने कोरोना पर मौन प्रहार किया। बडे़ – बूढ़े , माताएं – बहनें , युवा और बच्चे सभी ने कोरोना के विरुद्ध मौन साधना की । किसी ने देवाधिदेव महादेव से गुहार लगाई तो किसी ने गंगा तट पर मां गंगा से याचना की । संपूर्ण काशी ने कोरोना महामारी से दिवंगत मृतकों को श्रद्धांजलि दी । कोरोना से पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की । राजघाट पर नमामि गंगे ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में दुग्धाभिषेक कर मां गंगा से गुहार लगाई । मौन प्रार्थना कर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई । कोरोना से पीड़ितों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई । राजघाट पर जाति – वर्ग – धर्म क्षेत्र से परे रहकर लोगों ने मानवता के लिए मौन रखा । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना से लड़ने वालों के लिए काशी का मौन प्रेरणा बनेगा । असीम शक्ति रखने वाले मौन से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए भी सीख मिलेगी । मौन लड़ेगा उनसे जिन्होंने आपदा में अवसर को देख लिया । शहर – शहर, गांव- गांव में टीकाकरण के प्रभावी विस्तार हेतु हमें लड़ना होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जयसवाल, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू, रंजीता गुप्ता ,भावना गुप्ता, अमित यादव आदि शामिल रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:विश्व प्रसिद्ध दरगाह का प्रबंधक डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Wed Jun 9 , 2021
बिग ब्रेकिंग रुड़की रुड़की:- विश्व प्रसिद्ध दरगाह का प्रबंधक डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, सुपरवाइजर से बहाल करने के एवज में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ हुआ गिरफ्तार, बन्द कमरे में प्रबन्धक से विजिलेंस कर रही पूछताछ, वक्फ दरगाहों के देखरेख […]

You May Like

advertisement