सनातन धर्म पुस्तकालय व वाचनालय निशुल्क का हुआ शुभारंभ

कन्नौज
सनातन धर्म पुस्तकालय व वाचनालय निशुल्क का हुआ शुभारंभ

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी

सनातन धर्म पुस्तकालय व वाचनालय मो बुधवारी कन्नौज का शुभारंभ माँ शारदे की कृपा से आज बसन्त पंचमी दिनाँक 16 फरवरी 2021 को सम्पन्न हुआ । संस्था अध्यक्ष अनूप शान्ताराम केलकर जी व पुस्तकालय अध्यक्ष राकेश कुमार दुबे , सचिब नरेन्द्र सिंह यादव ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया फिर उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्पार्चन किया संस्था के प्रयास व कार्य की चर्चा आदेश नारायण सक्सेना जी , धीरज सैनी , राम जी सिसोदिया , हर स्वरूप वर्मा , नरेन्द्र सिंह यादव ने की । सभी को मिष्ठान वितरण , प्रसाद वितरण किया गया सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही । अन्य समाजसेवी व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व प्रयास टीम कन्नौज के सभी संम्मानित सदस्यों का विशेष योगदान व सहयोग मिला । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनूप शान्ताराम केलकर , राकेश कुमार दुबे , धीरज सैनी , दुर्गेश गुप्ता , राम जी सिसोदिया , हर स्वरूप वर्मा जी , आदेश नारायण सक्सेना जी , नरेन्द्र सिंह यादव ,उज्ज्वल वैश्य , सौरभ सोलंकी , अरविंद कुमार अप्पू भइया , महेश चंद्र शर्मा , मुकेश शर्मा जी , पूजा जी उपस्थित रहे ।
आप सभी को #बसंत_पंचमी की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनायें।
विद्या दायिनी-वीणा वादिनी मां सरस्वती जी आप सभी का जीवन विद्या, विवेक, यश एवं प्रतिष्ठा से परिपूर्ण करे। ।जय माँ शारदे ।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मां सरस्वती की आराधना से मिलती विद्या - प्रताप मिश्रा

Tue Feb 16 , 2021
मां सरस्वती की आराधना से मिलती विद्या – प्रताप मिश्रा जलालावादवीं वी न्यूज़ संवाददाता प्रभात शुक्लाकस्बा समेत जसोदा नदसिया व इलाके भर के शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ हवन पूजन कर वसंतोत्सव मनाया गया प्रधानाचार्य प्रताप नारायण मिश्र ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा अर्चना से विद्या मिलती […]

You May Like

Breaking News

advertisement