सनातन संस्कृति जागरण यात्रा

रिपोर्ट:VV न्यूज़ लखनऊ चीफ बियरो पूनम शर्मा ठाकुर महासभा
के द्वारा
●सनातन संस्कृति जागरण यात्रा●*

यह यात्राअप्रैल-2021 में नोएडा से शुरू होकर, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में होते हुए, मथुरा में समाप्त होगी।
●हर जिले में कम से कम 4 जगह इस यात्रा स्वागत, सम्मान व संबोधन होगा।
●उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में,एक-एक बड़ा आयोजन होगा, यहीं पर यह यात्रा विश्राम करेगी।
★मण्डल का कार्यक्रम इस प्रकार होगा : —
◆1-अखंड रामायण पाठ का आयोजन.होने के बाद सामूहिक हवन का कार्यक्रम होगा जिसमें सभी लोग सपरिवार सहित हवन करेंगे ।
2- गोपूजन- हवन के बाद, कम से कम 5 गायों का पूजन किया जायेगा।
3- गोपूजन के बाद गौपालकों का सम्मान किया जाये।
4- गौपूजन व गोपालक सम्मान के समय , स्थानीय पारम्परिक लोकवाद्यों का वादन हो।विशेष रूप से शंखवादन अवश्य हो।
5- सभा मंच के पास जहां दीप जलेगा, वहां भगवान श्रीराम, भारतमाता, महाराणा प्रताप के चित्र लगें जिनपर अतिथियों द्वारा पुष्प समर्पित किया जायेगा।
गौपालक सम्मान के बाद, कार्यक्रम अध्यक्ष, संस्था के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सभा आरम्भ,सभा का समय लगभग 2 घंटे हो तो उत्तम है।
5- 2 घंटे बाद यात्रा अगले मण्डल के लिए प्रस्थान करेगी। आयोजन में पारम्परिक वेशभूषा में आने का सभी से आग्रह हो।
6- इस यात्रा के मार्ग में स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थलों, शहीद स्थलों या ऐसे किन्हीं चर्चित सामाजिक चेतना केन्द्रों पर पुष्पांजलि, दीपदान के कार्यक्रम भी शामिल करना श्रेष्ठ होगा।
नोट- मण्डल कार्यक्रम से 20 किमी पहले उस मण्डल के आयोजक कम से कम 20 बाइकों के साथ जिसमें सभी पर भगवा झंडा लगे होंगे, के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लगभग 20 किमी तक अगले मण्डल के मार्ग तक छोड़ने जाएंगे।
अमर सिंह राठौर
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
ठाकुर महासभा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह

Sun Jan 24 , 2021
ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर मे आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के अवसर पर विशाल कवि संमेलन आयोजित किया गया जिसमें जगह जगह से पहुँचे कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया वहाँ पहुँचे लोगों ने उनका खूब आनंद लिया व बाद मे वहां पहुचे […]

You May Like

advertisement