बालिकाओं के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल में सैनेटरी पैड मशीन स्थापित

रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
बालिकाओं के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल में सैनेटरी पैड मशीन स्थापित
रायबरेली में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में बालिकाओं की स्वच्छता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के राइजिंग चाइल्ड स्कूल और दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क सेनेटरी पैड मशीनें प्रदान की गईं। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद की यह पहल समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है। इस अवसर पर परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव ने बताया कि ज़रूरत के मुताबिक अन्य स्थानों पर भी मशीने निःशुल्क लगाई जाएंगी। क्षेत्रीय सेवा संयोजक अम्बरीष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी, सचिव अजय त्रिवेदी, नीतू चतुर्वेदी, निशा सिंह, शाखा सेवा संयोजक राजा राम मौर्य, चंद्र प्रकाश सिंह, रवींद्र नाथ हरी, स्नेहलता श्रीवास्तव एवं शिव कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत विकास परिषद सदैव समाज के सर्वांगीण विकास और मानवीय मूल्यों के उत्थान के लिए कार्य करती है। बालिकाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी यह पहल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका निक्की पोपली ने सभी अतिथियों एवं परिषद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एकता मेहरोत्रा, शिखा श्रीवास्तव, प्रेरणा श्रीवास्तव, बबिता रुपेनवार का सहयोग सराहनीय रहा।
 
				 
					 
					


