सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

हसेरन

सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का फीता काटकर हुआ शुभारंभ
वीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
हसेरन क्षेत्र के खरगपुर ग्राम में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया काव्या सिंह उनकी संस्था रेखांकित फाउंडेशन के तत्वावधान मैं कन्नौज के हसेरन ब्लॉक मैं स्थित खरगपुर ग्राम पंचायत मैं किशोरियो के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव की नींव 12 जनवरी 2021 को युवा दिवस के अवसर पर रखी गई रेखांकित फाउंडेशन के द्वारा खरगपुर गांव की किशोरियो के लिए सेनेटरी पैड की vendor मशीन लगवाई गई काब्या सिंह पिछले 7 माह से किशोरियो को निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरित कर रही थी साथ मैं किशोरियो को जागरूक भी कर रही थी और अब उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर किशोरियो को एक मत्वपूर्ण उपहार दिया जब किशोरियो के लिए सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगवा दी उन्होंने बताया कि मशीन से किशोरियो को 2 रुपये के न्यूतम मूल्य पर यह पैड उपलब्ध होगा एवं इस अवसर पर पूनम भास्कर कन्नौज की जिला सेवन अधिकारी एवं ग्राम सचिव प्रियंका उपस्थित रहे पूनम भास्कर ने मशीन का उद्धघाटन किया और किशोरियो को सम्बोधित करते हुए यह बताया कि यह मशीन किस प्रकार किशोरियो को आत्मनिर्भर बनायेगी उन्होंने काब्या सिंह एवं उनकी संस्था रेखांकित फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि काब्या इस गांव की असली पैड गर्ल है और हमे इनका सहयोग करना चाहिए एवं इस कार्य से गांव की किशोरियो मैं एक अलग ही स्तर का उत्साह देखा जा रहा है पैड गर्ल ने बताया सेनेटरी पैड की मशीन लग जाने से किशोरियों को पैड खरीदने बाहर नहीं जाना पड़ेगा यहां पर आपको ₹2 में सेनेटरी पैड मोहिया कराया जाएगा इस अवसर पर काजल, शिल्पी, सेजल ,शिवांगी , सरिता आदि कई किशोरिया मौजूद रही

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि० महानगर इकाई देहरादून द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया,

Wed Jan 13 , 2021
उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि० महानगर इकाई देहरादून द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. महानगर इकाई देहरादून द्वारा पंजाबी पर्व लोहड़ी का आयोजन 12 जनवरी 2021 कोअमरीक हाल रेस कोर्स मेंसांय 6 बजे से 8 बजे तकधूमधाम से मनाया गया। जिसमे पंजाबी समाज के शहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement