बिहार: देश की सच्ची सेवा करने वाले हैं स्वच्छता कर्मी : इस्माईल अंसारी

देश की सच्ची सेवा करने वाले हैं स्वच्छता कर्मी : इस्माईल अंसारी

स्वच्छता कर्मी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुखिया ने किया उद्धाटन

हाजीपुर(वैशाली)जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अन्तर्गत सुलतानपुर में पुस्तकालय भवन में सभी स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छाग्रही का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।जिसकी अध्यक्षता माननीय मुखिया जानती देवी ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माईल अंसारी उपस्थित हुए।मुखिया जानती देवी ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग ईमानदारी से अपने कार्य को करें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माईल अंसारी ने कहा कि आपलोग देश की सेवा कर रहे हैं।आपलोग कचरा वाले नहीं हैं, सफ़ाई कर्मी हैं।देश के सच्चे सेवक हैं।इन्होंने गीला एवं सूखा कचरा निपटान पर विस्तार से समझाया।स्वच्छाग्रही सह स्वच्छता पर्यवेक्षक शमशेर अली खान के द्वारा सभी प्रतिभागियों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया।इन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कूड़ेदान के हरा डिब्बा एवं नीला डब्बा का उपयोग,नीला एवं सूखा कचरा की पहचान,उसका सही निपटान,जल स्रोतों से निकला जल का उपयोग व सही निपटान,शौचालय का निर्माण और उपयोग,घर के आसपास की सफाई आदि पर प्रशिक्षण दिया।समुदाय में व्यवहार परिवर्तन लाने पर भी जोर दिया गया।हम सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि हम सब जहाँ भी रहेंगे अपने घर, कार्यालय,बाज़ार,हाट,विद्यालय, धार्मिक स्थलों,तालाबों,नदियों आदि को स्वच्छ रखें और लोगों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें।इन स्थलों को प्रदूषित होने से बचायें।पूर्व प्रमुख सह मुखिया पति अनिल कुमार राय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस पंचायत के सभी घरों में कूड़ेदान के रूप में दो – दो बाल्टी दिया जाएगा।जिसमें लाभुक गीला कचरा और सूखा कचरा अलग – अलग बाल्टी में रखेंगे और आपलोग वहाँ से कचरा उठाव कर ठेला गाड़ी पर रखेंगे और डब्लू पी यु तक पहुंचाएंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छाग्रही सह स्वच्छता पर्यवेक्षक शमशेर अली खान,सन्नी कुमार, प्रेमलता कुमारी,रूबी कुमारी,सुमन कुमारी,रामबाबू राय,चिन्टू सिंह, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव,हेमंत कुमार,आनंद कुमार,पिन्टू कुमार, विनय कुमार,अशोक राम,नीतीश कुमार,कमलेश राय आदि उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: जहरीले कीड़े के काटने से गौशाला में गोवंश की मौत

Wed Sep 21 , 2022
जहरीले कीड़े के काटने से गौशाला में गोवंश की मौत जलालाबाद, संवाददाता मतीउल्लाह रिमझिम बारिश के बीच ही गौशाला में गोवंश की दिक्कत बढ़ गयी है, नदसिया ग्राम पंचायत की गौशाला मे जहरीले कीड़े के काटने से एक गोवंश की मौत हो गयी ग्रामीणों ने बताया गौशाला के पास स्वास्थ्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement