संस्कार भारती ने किया एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : संस्कार भारती बरेली महानगर ब्रज प्रांत ने स्थानीय रामपुर बाग स्थित केशव कृपा भवन में “एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें राष्ट्र विषयक वक्तव्य एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव ने की ।मुख्य अतिथि प्रांत सह कार्यवाह ब्रज प्रांत राजपाल जी रहे।विशिष्ट अतिथिगण विभाग प्रचारक कृष्णा जी, महानगर अध्यक्ष मयंक जी, क्षेत्र प्रमुख कृष्ण कुमार जी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ गीतम सिंह, प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी त्रिपाठी एवं साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ रहे । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रांत संयोजक गंगा समग्र डॉ रवि शरण सिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव ने किया।
भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्कार भारती का ध्येय गीत एवं माॅं शारदे की वंदना बाल कलाकार आरोही रावत ने प्रस्तुत की।
मुख्य वक्ता डॉ रवि शरण सिंह चौहान ने कहा कि “हमारा राष्ट्र हमारी पहचान,हमारी संस्कृति और हमारी विरासत है। हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करना चाहिए। इस अवसर पर कवियों ने अपने ओजस्वी काव्य पाठ से राष्ट्रभक्ति की भावना को व्यक्त किया और देर शाम तक समां बांधे रखा ।
कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डी. प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा, महानगर अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, महामंत्री अमन पटेल ‘रुद्रा’,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, संयोजक प्रदीप कुमार झा, नीलिमा रावत, प्रदीप रावत, दीप शिखा सक्सेना ,प्रिया सक्सेना, भारत सक्सेना, षटवदन शंखधार,सूरजपाल मौर्य, हरदयाल मौर्य , डॉ अखिलेश गुप्ता, मिथिलेश राकेश, दीपक मुखर्जी ‘दीप’,डॉ. मुकेश ‘मीत’, डॉ प्रणव गौतम, प्रवीन शर्मा, कमल कांत तिवारी ,राम कुमार कोली, देवेंद्र रावत, हरपाल सिंह, नीलम सक्सेना, राजेन्द्र राठौर, भीमसेन राठौर, राजाराम, स्नेह सिंह एवं कुमार आदित्य यदुवंशी, रोहित गंगवार, डॉ अखिलेश गुप्ता, आदि शहर के प्रमुख साहित्यकार आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना को बढ़ावा देना था। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार झा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।




