बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर संस्कृत भारती हरियाणा आयोजित करेगा संस्कृत – कविसमवाय : रविदत्त शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुँचाने और जनमानस की भाषा बनाने को लेकर संस्कृतभारती संघटन के द्वारा समय समय पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कडी में आने वाली 5 फरवरी को संस्कृतभारती हरियाणा की ओर से कविसम्मेलन का आयोजन किया जा रहा । इस कवि सम्मेलन में देश भर से 14 संस्कृत कवियों को आमन्त्रित किया गया है । ये सभी अपनी संस्कृत कविताओं को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध हैं और एक संस्कृत काव्यजगत् में अपना अहम् स्थान रखते हैं । संस्कृतभारती भिवानी विभागसंयोजक डाॅ. रविदत्त शर्मा ने बताया कि इनमें से अधिकतर कवि संस्कृत काव्य – गगन के उभरते हुए सितारे हैं और इनकी कविताओं को सुनने के लिए पूरे हरियाणा प्रान्त का संस्कृतवृन्द बेसब्री से 5 फरवरी का इंतजार कर रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के आचार्य डाॅ. रमाकान्त पाण्डेय जी तथा डाॅ. सुरेन्द्रमोहन मिश्र भूतपूर्व प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृतभारती के अखिलभारतशिक्षणप्रमुख डाॅ. एच आर विश्वास जी करेंगे । संस्कृतभारती के शिक्षण विभाग के सौजन्य से यह कार्यक्रम बसन्त पञ्चमी के दिन सायंकाल 6:30 से 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा । संस्कृतभारती हरियाणा प्रान्त के प्रान्तमन्त्री, प्रान्ताध्यक्ष, सहमन्त्री, विभागसंयोजक, जनपद टोली व पूरे प्रान्त के संस्कृत अनुरागियों की पूरी टीम इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुष विश्वविधालय द्वारा बसंत पंचमी पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Fri Feb 4 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र :- श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के द्वारा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत बसंत पंचमी पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सेक्टर तीन नजदीक डीएवी स्कूल […]

You May Like

advertisement