अम्बेडकर नगर:सीसीटीवी की निगरानी के बीच 11 केंद्रों पर होगी संस्कृत की परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी के बीच 11 केंद्रों पर होगी संस्कृत की परीक्षा

अंबेडकरनगर
बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर इस बार संस्कृत विद्यालयों में परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के पहरे में होगी। इसकी तैयारी करने में विभाग जुट गया है। केंद्रों के निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के चलते इस बार छात्रों की संख्या पूर्व के वर्षों से कम है। जिले में 32 संस्कृत विद्यालय के अलावा दो महाविद्यालय भी हैं। इन विद्यालयों के प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा में 3917 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 111 व्यक्तिगत और 3806 छात्र संस्थागत हैं। हर वर्ष की भांति बोर्ड परीक्षा के आसपास ही इनकी भी परीक्षा होनी है। अक्सर इन विद्यालयों के ऊपर परीक्षा में नकल कराने के आरोप लगते रहते हैं। इस कारण बोर्ड ने इस पर नकेल लगाने की मंशा से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी होना अनिवार्य कर दिया है।राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईकला, सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर, रामदुलारी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर मुबारकपुर टांडा, श्री शंकर जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरियावां गोसाईंगंज, शिव संस्कृत उ.मा. विद्यालय वीरसिंहपुर सरैया सया, लक्ष्मी सरोज संस्कृत उमा. विद्यालय कुर्मीडीहा रामदास पट्टी, ज्ञानचंद संस्कृत उमा. विद्यालय ताजपुर हजपुरा, बाबा बरूआ दास उमा. विद्यालय रसूलपुर बाकरगंज, श्री हर्षेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय ब्राह्मण पट्टी भियांव, रामप्रताप संस्कृत उमा. विद्यालय अतरौरा रामबाबा, साहब दयाल संस्कृत उमा. विद्यालय मधुपुर मीरानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। सीसीटीवी की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:चार डीपीआरओ पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना

Sat Mar 5 , 2022
चार डीपीआरओ पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना अम्बेडकरनगरजन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना ना देना पंचायत राज विभाग के चार चार अधिकारियों को महंगा पड़ गया है सूचना आयोग ने जिले के वर्तमान जिला पंचायत राज अधिकारी सहित चार जिला पंचायत राज अधिकारियों पर 25-25 हजार रुपए का […]

You May Like

Breaking News

advertisement