संतकबीरनगर ;गौशाला बदहाल

डीएम ने लिया प्रकाशित खबर का संज्ञान तत्काल जांच कारक क्या उपलब्ध कराने दिए निर्देश

संत कबीर नगर जगदीश नगर 20 24 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह
तंवर द्वारा समाचार पत्र में दिनांक 31 0820 24 को प्रकाशित खबर गौशाला बदहाल : चारे की व्यवस्था न चिकित्सा की
का संज्ञान लेते हुए दिए गए निर्देश के अनुपालन में प्रभारी
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह
ने बताया कि प्रकाशित खबर में
उल्लिखित गोवंश आश्रम स्थल
कोचरी कटया विकासखंड
हैसर बाजार एवं कठैचा
विकासखंड नाथनगर का
स्थलीय सत्यापन /
निरीक्षण किया गया /
उन्होंने बताया कि स्थलीय सत्यापन मे उल्लिखित गौ आश्रम स्थल पर भूसा एवं चोकर की अनु उपलब्धता
नहीं पाई गई
उक्त आश्रम स्थल की ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि गोवंश के
खाने हेतु पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कारये
आश्रयस्थल कटया मे 03 गोवंश बीमार थे .इसके नियमित
चिकित्सा एवं गोवंसो मे शत – प्रतिशत इयर टैग लगाए जाने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी
हैसर बाजार को निर्देशित किया गया केवल आश्रय स्थल
कोचरी मे हरे चारे की उपलब्धता नहीं है जिस हेतू
खाली पड़े 2.5 बीघा भूमि
हरे चारे की बुवाई हेतु ग्राम पंचायत सचिन को निर्देशित किया गया ।
समस्त गो आश्रम स्थलों पर
केयर टेकर की पर्याप्त उपलब्धता है । गो – आश्रय स्थलों पर साफ सफाई पर
अभिषे ध्यान देने हेतु
निर्देशित किया गया ।
सभी गौ वंशो को स्वस्थ रखने हेतु प्रति गोवंश प्रतिदिन 01
किलोग्राम पशु आहार खिलाए जाने है हेतु ग्राम पंचायत सचिव
एवं टेकरो को निर्देश दिए गए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतकबीरनगर :दिव्यांग पेंशन के प्रथम किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित

Sun Sep 1 , 2024
संत कबीर नगर दिनांक 31 अगस्त 2024 जिला दिव्याग जन सशक्तिकरण अधिकारीरवीश चंद्र ने सूचित किया है कि जनपद के समस्त के दिव्यांगजनजो दिव्यांग पेंशन प्राप्त करते हैंउनके वित्तीय वर्ष 20 24 -25मे दिव्यांग पेंशन के प्रथम किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की जा चुकी हैउन्होंने बताया […]

You May Like

Breaking News

advertisement