संतकबीरनगर:जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना रहेगा जारी- के.के.निर्भीक

जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना रहेगा जारी- के.के.निर्भीक

संतकबीरनगर। आठ दिनों से गोंडा विकास संस्था के बैनर तले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि इन्हें अनुसूचित जाति गोंड का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
संस्था के अध्यक्ष के.के. निर्भीक ने कहा की प्रशासनिक अधिकारी हमारे साथ छल कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं होंगे क्योंकि समाज हम सब के साथ मिलकर न्याय के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते हमारे धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे आठ लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ जिनमें से चार लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी फायदा उठाकर अब तक जो हमारे समाज के साथ छल किए और उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया अब उन्हें हर हाल में जारी करना पड़ेगा, उन सभी का कहना है कि हमारे बच्चे और समाज के लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित और उन्हें अपने हक और अधिकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर को जिलाधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा वार्ता की जाएगी अगर वार्ता सार्थक रहा तो आगामी रणनीति तय होगी, अन्यथा किसी भी हाल में हम अपने समाज को पीछे नहीं जाने देंगे क्योंकि अब तक जो होता रहा वह नहीं होगा क्योंकि हमारी मात्र एक मांग है जो अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को जारी किया जाना चाहिए यह हम सब का हक और अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे यदि कोई भी इस में बाधा उत्पन्न करेगा तो उसका सामना हमारे समाज के लोग मिलकर करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>थानाक्षेत्र अहरौला में युवती के हत्याकांड से सम्बन्धित वांछित 06 अभियुक्त (महिला/पुरूष) गिरफ्तार</em>

Tue Nov 22 , 2022
थाना-अहरौलाथानाक्षेत्र अहरौला में युवती के हत्याकांड से सम्बन्धित वांछित 06 अभियुक्त (महिला/पुरूष) गिरफ्तारपूर्व की घटनाः-➡ दिनांक-15.11.2022 को सुचना मिली की पश्चिम पट्टी गौरी का पुरा रोड के किनारे कुए मे एक युवती की लाश क्षत विक्षत पडी है जिसकी सूचना ग्राम प्रहरी राम नयन पुत्र बाउर ग्राम पश्चिम पट्टी थाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement