संत समाज समागम एवं मिलन समारोह: आयोजित

मोगा: शर्मा

संत समाज समागम एवं मिलन समारोह: आयोजित

राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद रजि: इकाई पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी अमरेश्वर दास महांराज जी के नेतृत्व में संत समागम एवं मिलन समारोह रविवार को मोगा में आयोजित हुआ। शीत लहर,सर्दी के मौसम एवं धुंध के कारण मौसम की प्रवाह न करते हुए प्रदेश के अलग अलग इलाकों से संत समाज समागम में विराजमान हुआ। महंत कश्मीर गिरी महांराज जी खन्ना, संत अशलीन जी बाला जी धाम अमृतसर साहब, साध्वी राजेश्वरी जी राजेश्वरी आश्रम लुधियाना, साध्वी लता जी लुधियाना,स्वामी शिवानंद महांराज जी धर्मकोट, संत गोविंद दास जी बहोने वाले,महंत कन्हैया जी के अतिरिक्त समाज के उच्च कोटि महांपुरूष, विद्वान, धर्म प्रेमी एवं मातृ नारी शक्ति समागम विशेषकर उपस्थित थे। सब से पहले गुरु वंदना के साथ संत समाज का सम्मान करके मंच पर विराजमान किया। संत समाज ने अपने अपने प्रवचनों में
अध्यात्मिक ज्ञान वर्षा करते हुए भवसागर पार करने हेतु मार्ग उचित मार्ग दर्शक किया। वहीं महंत कन्हैया जी ने अपने मधुर स्वर में भगवान श्री कृष्ण जी के भक्ति रस में से सभी धर्म प्रेमियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कन्हैया जी के मनमोहक भजनों के सुन कर सभी ने आनंदमय महसूस किया। संत समाज के प्रवचनों में लोगों में एक नई ऊर्जा एवं उमंग का संचार हुआ। वरिष्ठ एडवोकेट बोधराज मजीठीया ने अपने संबोधन में संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी अमरेशवर दास जी को संत समाज का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करना मोगा वासियों का सौभाग्य है। स्वामी अमरेश्वर दास महांराज जी ने समागम में उपस्थित संत समाज एवं धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। समागम के अंत में प्रभु श्री की आरती प्रसाद एवं भणडारा वितरण किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जांजगीर डीईओ ने दी जानकारी

Mon Jan 25 , 2021
जांजगीर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। परीक्षाओं के संबंध में जांजगीर जिला शिक्षाधिकारी के एस तोमर ने बताया कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सूची तैयार कर ली गई है जिसमें दसवीं की […]

You May Like

advertisement