मयंक फाउंडेशन द्वारा प्राइमरी स्कूल शाहदीन वाला में ” ईच वन प्लांट वन “ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण।

फिरोजपुर 28 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

मयंक फाउंडेशन फिरोजपुर द्वारा “इच वन प्लांट वन” की हरित पहल के तहत प्राइमरी स्कूल शाहदीन वाला में हरित आवरण को बढ़ाने और स्कूल मैदान को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सचिव राजीव सेतिया ने बताया कि इस दौरान सुखचैन, कदम, गुलाब, एरिका पॉम सहित 65 पौधे लगाए गए।

टीम मयंक फाउंडेशन ने सभी नागरिकों से अपने आस-पास पेड़ लगाने और “इच वन प्लांट वन” का हिस्सा बनने की अपील की। पौधारोपण अभियान में शाहदीन वाला की सुखविंदर कौर हेड टीचर, सुरिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, इकबाल सिंह, गुरदेव सिंह, कुलबीर कौर, अवतार सिंह, रमनदीप, मोना, विशाखा और मयंक फाउंडेशन के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

प्रोजैक्ट कोरडीनेर अक्ष कुमार ने कहा कि मयंक फाउंडेशन वनीकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण अभियान चला रहा है। मयंक फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने हजारों पौधे और लगाने के अलावा इन पौधों की नियमित देखभाल और रखरखाव भी किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों, युवाओं को धर्म के संस्कार देकर अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्य सराहनीय कार्य कर रहें है- पण्डित राजेश वासुदेवा

Sun Jul 28 , 2024
श्री मदन लाल चोपड़ा परिवार मे हुआ भजन सत्संग फ़िरोज़पुर 28 जुलाई 2024{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने श्री मदन लाल चोपड़ा के ग्रह स्थान बाहरवार हीरा मंडी में सत्संग किया लगातार जनसमाज को संदेश दे रहे संस्था के सेवादार सदस्यों का उदेश्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement