Uncategorized
सप्तशक्ति संगम का हुआ बदायूं में आयोजन

सप्तशक्ति संगम का हुआ बदायूं में आयोजन
17सितंबर बदायूं। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं । शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन बदायूं में सप्त शक्ति संगम के निमित्त जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले की जन शिक्षा समिति शिशु शिक्षा समिति एवं भारतीय शिक्षा समिति के सभी प्रधानाचार्य बंधुओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रांत टोली सदस्य श्रीमती सीमा रानी जिला सह संयोजिका श्रीमती प्रियंका सिंह एवं बहिन रेखा गुप्ता उपस्थित रही । उपस्थित सभी बंधुओं एवं बहिनों का मार्ग दर्शन प्रांत प्रभारी श्रीमान रामकिशोर जी के द्वारा किया गया ।




