आजमगढ़/ जौनपुर
थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के ग्राम पतहना निवासी त्रिवेणी उपाध्याय की बहू आजमगढ़ जनपद के निवासी गोपालपुर के मृतक विष्णु दत्त पुत्र सत्यदेव की विधवा बन कर जिलाधिकारी आजमगढ़ के यहां शिकायती पत्र देकर मृतक के परिजनों पर आरोपी लगाते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि प्रार्थीनी गोपालपुर निवासी मृतक विष्णु दत्त की विधवा हैं। मृतक के परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। इस बात की जानकारी तहसील मेहनगर के ग्राम गोपालपुर हल्का लेखपाल राजेश मौर्य के माध्यम से जब मृतक विष्णु दत्त के परिजनों को हुई तो मृतक के परिजनों को जैसे विजली के सार्ट जैसे लगा मृतक के परिजन स्थानीय थाना मेहनगर सहित जिलाधिकारी आजमगढ़ कार्यालय व जनपद जौनपुर एसपी कार्यालय पर ईमेल के माध्यम से शिकायती पत्र देते हुए पत्र में उल्लेख किया कि उक्त महिला ग्राम पतहना निवासी त्रिवेणी उपाध्याय के पुत्र अजीत की पत्नी हैं के द्वारा मृतक विष्णु दत्त की विधवा बन कर शिकायत पत्र दे रही हैं वह महिला मृतक की विधवा नहीं वह एक शादी सुदा (सधवा) औरत है। मृतक के परिजनों ने मृतक की फर्जी विधवा बन रही महिला को लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सहित शासन स्तर पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराया गया हैं जिसकी जांच जौनपुर जनपद के सराय ख्वाजा पुलिस द्वारा की जा रही हैं। अब देखना यह है की मृतक की फर्जी बनी विधवा के खिलाफ जौनपुर पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं। अब जांच आने का इंतजार कर रहा है पीड़ित का परिवार।