सरदार भूपेंद्र सिंह पीपीएस सीनियर कप्तान पुलिस द्वारा अंधा कत्ल सुलझाने का दावा किया गया

सरदार भूपेंद्र सिंह पीपीएस सीनियर कप्तान पुलिस द्वारा अंधा कत्ल सुलझाने का दावा किया गया
20.01.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता)
सरदार भूपेंद्र सिंह सीनियर कप्तान पुलिस फिरोजपुर जी के दिशा निर्देशों एफ आई आर नंबर 06.दिनांक 05.1.2021 जेर धारा 302,148,149 IPC,120 B 25,27,54,59 A Act थाना सिटी फिरोजपुर में ऑनपिछाते व्यक्तियों द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2021 को रात करीब 9:45 पीएम पर चेतन दोमड़ा पुत्तर वीरभान वासी जंडी मोहल्ला अंदरूनी अमृतसरी गेट फिरोजपुर शहर का गोलिया मार के कत्ल किया गया था इस अंधे कत्ल केस को ट्रेस करने के लिए श्री बलबीर सिंह एस पी स्थानिक फिरोजपुर जी की प्रधानगी में श्री बरिंदर सिंह गिल डीएसपी सिटी, रविंदर पाल सिंह डीएसपी डी, श्री जगदीश कुमार डीएसपी पीबीआई ,मुख अफसर थाना सिटी फिरोजपुर और इंचार्ज सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई थी इस टीम की ओर से अंधे कत्ल केस की गुत्थी को सुलझाते हुए साजन उर्फ माली पुत्र अमरजीत साहिल उर्फ टिंडे पुत्र अमानत वासी बस्ती भटिया वाली फिरोजपुर शहर चरण पाल सिंह उर्फ छटी पुत्र वीरू वासी बस्ती सन्नआं वाली फिरोजपुर शहर सुरजीत उर्फ मिठन पुत्र गुरनाम उर्फ गांव निवासी बस्ती शेखा वाली फिरोजपुर शहर विक्की उर्फ पुत्र सुरजीत सिंह उर्फ बरनाला वासी भारत नगर वार्ड नंबर 2 फिरोजपुर शहर को दिनांक 20.01.2021 को टी पॉइंट ममदोट गांव खाई की नेहरो से गिरफ्तार किया जो साजन माली के पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर और साहिल टिंडी के पास से भी एक देसी पिस्तौल समेत 5 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए और वारदात में अमल में लाई गई फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर PB10 EH 8100 भी बरामद की तफ्तीश दौरान दोषियों से की गई पूछताछ में पाया गया कि दोषी साजन माली की नितिन चुच वासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के साथ पुरानी रंजिश थी जो वाक्या वाले दिन उक्त दोषियों को इतला मिली कि नितिन चुच कार पीबी 05 ए एल 8023 मारका हुंडई एसेंट पर फिरोजपुर में घूम फिर रहा है जिन्होंने नितिन चुच का कत्ल करना था परंतु वाक्य वाले दिन उक्त कार में चेतन दूंमड़ा अपने परिवार समेत काम कार्य करके घर वापस आ रहा था जिन्होंने उक्त इतलाहा अनुसार कार सवार चेतन दूमड़ा पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसका कत्ल कर दिया और मौका से फरार हो गए मुकदमा में रहते हुए दोषियों बारे पता करके जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा यहां पर यह भी ज़िक्र योग है कि उपरोक्त दोषीयान विरुद्ध पहले भी अलग-अलग थानों में और भी इरादा कत्ल के केस दर्ज हैं दोषियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा जिनकी पूछताछ से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5 लाख की स्टाम्प चोरी के मामले में गाजियाबाद डीएम के आदेश पर 3 के खिलाफ केस दर्ज।

Wed Jan 20 , 2021
5 लाख की स्टाम्प चोरी के मामले में गाजियाबाद डीएम के आदेश पर 3 के खिलाफ केस दर्ज। *बिजेंन्द्र सिंह की रिपोर्ट: वैशवाराvvnws से गाजियाबाद: मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा की शिकायत पर डीएम गाजियाबाद के आदेश पर 5 लाख रुपये की स्टाम्प चोरी के मामले में 3 लोगो […]

You May Like

advertisement