पूर्व चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी सरदार सुखपाल सिंह नन्नू ने हिंदुस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सतलुज नदी के साथ लगते गांवों में गांव वासियों के साथ उनके घरों में और खेतों में फलदार बूटे लगाएं

फिरोजपुर 8 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

पूर्व चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी सरदार सुखपाल सिंह नन्नू ने हिंदुस्तान पाकिस्तान सीमा पर सतलुज नदी के साथ लगते गांवों में गांव वासियों के साथ उनके घरों में और खेतों में फलदार बूटे लगाएं इस मौके पर सरदार सुखपाल सिंह नन्नू ने कहा कि आज जहां पंजाब में प्रदूषित हो रहे वातावरण को बचाना बहुत जरूरी है वही पारंपरिक खेती-बाड़ी के साथ-साथ फलदार बेल बूटे की बागवानी की तरफ उनका ध्यान खींचने के उद्देश्य के साथ सरहदी इलाकों के गावों खुंदर गट्टी झुग्गे छीना सिंह वाला
चांदीवाला और साथ लगते गांवों के डेढ़ सौ के ज्यादा किसानों के घरों और खेतों में 400 से ज्यादा फलदार बूटे जिसमें उत्तम किस्म के नींबू जामुन अमरूद आंवला आम तथा और कई किस्मों के पौधे लगाए क्योंकि जितने हम ज्यादा पौधे लगाएंगे उतना ज्यादा हमारा वातावरण स्वच्छ एवं साफ होगा हमें साफ-सुथरी अक्सीजन मिलेगी और प्रदूषित वातावरण खत्म होने में यह फलदार बूटे हमारे लिए बहुत सहायक सिद्ध होते हैं इस मौके पर उन्होंने गांव वासियों को पेश आ रही मुश्किलों को भी सुना और पिछले 4 साल से सरहदी सीमाओं की मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा बिल्कुल भी सुध बुध ना लेना और उनकी मुश्किलों को अनदेखा करने की निंदा की

गांव वासियों ने वही सुखपाल सिंह नन्नू का गांव पहुंचने पर स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में गांव वालों के इलावा बलकार ढिल्लों बलकरण हाजीवाला इंद्र प्रकाश गुप्ता गगन अग्रवाल गुरमेज कोठी राय साहब नरेश ठाकुर सुरेंदर बस्ती निजामदीन दलजीत हांडा सुखदेव भट्टी गुरचरण सिंह लड्डू विशेष तौर पर हाजिर थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लायंस क्लब फिरोजपुर बोर्डर ने वृद्ध आश्रम फिरोजपुर छावनी में सीनियर सिटीजन डे मनाया-लायन चेतन पाल जोशन

Sun Aug 8 , 2021
फिरोजपुर 8 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- लायंस क्लब फिरोजपुर बोर्डर ने वृद्ध आश्रम, राम बाग़ फिरोजपुर छावनी में आज सीनियर सिटीजन डे मनाया इसके उपलक्ष मे नई बिल्डिंबग के कमरों के लिए पंखे दान मे दिए और साथ ही श्रवण अमावस के मौके मे गोपाल गऊ शाला मे […]

You May Like

Breaking News

advertisement