बिहार:आर के रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय छठथेआर वती को साड़ी वितरण

आर के रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय छठथेआर वती को साड़ी वितरण ।

अररिया संवाददाता

मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में आर के रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से गरीब ,असहाय को 820 साड़ी वितरण किया गया ।विदित हो कि मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में पिछले 20 वर्षों से छठ पर्व के अवसर पर गरीब छठ वृत्ति को साड़ी व फल ,सूप आदि वितरण किया गया है ।इस वर्ष भी इस पावन पर्व के अवसर पर साड़ी व फल सुख वितरण किया गया। इस साड़ी वितरण समारोह में अररिया आर एस के बाजार ,केडिया टोला ,काली मंदिर रोड, रहीकपुर ,मेहता टोला, बैजनाथपुर ,साहनी टोला, नवटोलिया, रेलवे स्टेशन रोड ,रहीम बीडी रोड ,घटियाडी, मटियारी आदि क्षेत्रों की छठ व्रती महिला को वितरण किया गया। इस साड़ी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं पूर्व मंत्री व सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल उपस्थित हुए। इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छठ पर्व के महत्व एवं इसके आस्था पर प्रकाश डाला उन्होंने आरके रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री महावीर प्रसाद रुंगटा को ऐसे आयोजन करने पर धन्यवाद दिया तथा उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर विजय कुमार मंडल ने भी छठ व्रती को पावन पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल का संचालक संजय प्रधान ने बताया कि आरके रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा एवं उनके ट्रस्टी गरीब असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं ।यह ट्रस्ट गरीब एवं लोकोपयोगी कार्य ,कल्याणकारी कार्य के लिए हमेशा आगे रहती है ।आज इस अवसर पर राज प्रकाश भाटिया, कृपा शंकर द्विवेदी, अजय सिंह, अरुण गुप्ता ,पूर्व उप पार्षद गौतम शाह, राजेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद पति अशोक गुप्ता, पवन अग्रवाल, चतुर्भुज केडिया के अलावे शिक्षक राजेश के इलावा इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन कटिहार के सचिव महेश्वरानंद जी महाराज ,मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रशासनिक प्रभारी अभिनंदन नौटियाल, कविता ,माला ,अमरेश ,राकेश ,प्रद्युत मंडल, राम विनोद राय ,लीला, रेखा आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन कटिहार के सचिव महेश्वरानंद जी महाराज ,मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रशासनिक प्रभारी अभिनंदन नौटियाल, कविता ,माला ,अमरेश ,राकेश ,प्रद्युत मंडल, राम विनोद राय ,लीला, रेखा आदि भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: स्थापना दिवस पर की कई अहम घोषणाएं,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बढ़ेगी पेंशन, सीएम धामी

Tue Nov 9 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी राज्यपाल लेफ्टि. जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी, हर जिले में एक महिला छात्रावास खोलने समेत कई अन्य अहम […]

You May Like

Breaking News

advertisement