Uncategorized
संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सरिता धाम ट्रस्ट ने दिया योगदान
प्रयागराज
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सरिता धाम ट्रस्ट ने दिया योगदान। साध्वी सरिता गिरी ने बताया कि 25 जनवरी को किया जाएगा 5 कुंडी गायत्री हवन और भंडारा। सुबह 11 बजे से शुरू होगा हवन यज्ञ। 1 बजे होगा भंडारा। सोनभद्र से आईं साध्वी सरिता ने कहा कि महाकुंभ में आये भक्तों व साधु संतों का पुण्य पाकर वह और उनका ट्रस्ट अभिभूत है ।