सीवन के सरपंचों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नवीन जिन्दल को समर्थन दिया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

भागल के जिला पार्षद भी दर्जनों सरपंचों के साथ भाजपा में।

चंडीगढ़, 15 मई :
चुनाव की तारीख जैसे- जैसे करीब आ रही है, नवीन जिन्दल का समर्थन आधार
वैसे- वैसे बढ़ता जा रहा है। आज सीवन के उन 36 सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल को समर्थन देने का एलान किया, जिनके नाराज होने की अफवाह उड़ाई गई थी। इन सरपंचों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर कहा कि पूरा का पूरा सीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार की नीतियों के साथ हैं। उनके अलावा गांव भागल के जिला पार्षद बलवान रंगा की अगुवाई में गुहला खंड के दर्जनों सरपंचों ने भी नवीन जिन्दल को समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर
पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने खुशी जताई और कहा कि नायब सिंह के नेतृत्व में गांवों के विकास पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा।
सीवन के गांव खानपुर की सरपंच के प्रतिनिधि सोनू सैनी के नेतृत्व में
सरपंचों ने चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कहा कि उनकी
नाराजगी की खबर महज एक अफवाह थी। वे शुरू से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और नवीन जिन्दल की सेवा भावना को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्दल साहब ने 10 साल के अपने संसदीय काल में गरीबों- जरूरतमंदों और
ग्रामीणों का काफी ख्याल रखा था। गांव भागल से जिला पार्षद ने इस अवसर पर
कहा कि नवीन जिन्दल सदैव हमारे सुख-दुख के साथी रहे। मुख्यमंत्री से
मिलने वाले सरपंचों में सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, निर्मल सिंह, इन्दर
सिंह ने कहा कि शीघ्र ही बाकी सरपंच भी शीघ्र ही नवीन जिन्दल को समर्थन देने का एलान करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आला हजरत/ताजुश्शरिया,परचम कुशाई के साथ 6 वा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज़

Thu May 16 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खाँ क़ादरी अज़हरी (अज़हरी मियां) का दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का परचम कुशाई के साथ शुरु हुआ | उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती व सदारत में […]

You May Like

Breaking News

advertisement