सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने लगाया 177 वां रक्तदान शिविर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र के प्रमुख व्यापारी समाजसेवी उमेश गर्ग हर तीसरे महीने करते है रक्तदान।
मरणोपरांत अंग दान का भी लिया फैंसला।
समाज में प्रेरणा का स्तोत्र बने उमेश गर्ग।
हर स्वस्थ व्यक्ति को जरूर करना चाहिए रक्तदान : रविंद्र सिंह।
शिविर में 12 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।

कुरुक्षेत्र, 6 फरवरी :- सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा वीर बालक हकीकत राय की याद में कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम स्थित पार्थ ब्लड सैंटर में 177 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीपीएस स्कूल के प्राचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान असंख्य लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। स्वस्थ मनुष्य को हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहने चाहिए। संसार में रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए किसी एक मनुष्य में रक्त की पूर्ति को दूसरे मनुष्य द्वारा किए गए रक्तदान द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राकेश मलिक ने कहा कि रक्त किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। रामचंद्र नरकातारी ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी, डा. एमके मौदगिल, तरुण वधवा, सुखविंद्र सिंह, टोनी राहिल्ला मौजूद रहे। शिविर मेंं राकेश कुमार, चेक्षांक, सुरेश कुमार, दीपक, राकेश मलिक, अजय, साहिल, रिशु, प्रदीप कुमार, अंकित व समाजसेवी उमेश गर्ग ने रक्तदान किया। शिविर में कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम स्थित पार्थ ब्लड सैंटर, कुरुक्षेत्र के तकनीकी सुपरवाइजर संजीव वर्मा व उनकी टीम के सदस्यों ने रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :बीकापुर बार एसोसिएशन में संपन्न हुआ आदर्श प्रेस क्लब का प्रथम स्थापना दिवस

Sun Feb 6 , 2022
अयोध्याबीकापुर बार एसोसिएशन में संपन्न हुआ आदर्श प्रेस क्लब का प्रथम स्थापना दिवसमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याआज दिनांक 6 फरवरी को 12:00 अपराह्न आदर्श प्रेस क्लब का प्रथम स्थापना दिवस शुरू हुआ पत्रकारों के इस कार्यक्रम में में दर्जनों की संख्या में पत्रकार बंधु तथा एडवोकेट बीकापुर तहसील मौजूद रहे […]

You May Like

advertisement