सर्वोदय ने किया कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
नगर निकाय चुनावों में अब, टूटेंगे कितनों के सपने

सर्वोदय ने किया कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
नगर निकाय चुनावों में अब, टूटेंगे कितनों के सपने

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : सर्वोदय समाज,बरेली के तत्वावधान में समाजसेवी गांधी मोहन सक्सेना के स्वर्गीय माता- पिता कुंँवर बनवीर बहादुर एवं सुख रानी कुँवर की पुण्य स्मृति में स्थानीय नारायण गेस्ट हाउस, दर्जी चौक में कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की।
मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य भगवान सिंह एवं विशिष्ट अतिथिगण डॉ. महेश मधुकर एवं हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’ रहे । संचालन राज शुक्ल ‘गजल राज’ ने किया।
माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि भगवान सिंह ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में मानवीय मूल्यों में गिरावट आई है हर कोई तिकड़म से धन कमाने में लगा हुआ है। सर्वोदय समाज मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्पित है हम सबको महात्मा गांधी एवं विनोबा भावे के पद चिन्हों पर चलकर नई पीढ़ी को सत्य- अहिंसा का पाठ पढ़ाना होगा तभी देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा।
गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपनी सम सामयिक रचना प्रस्तुत करते हुए कहा –
समीकरण सब ध्वस्त हो गए, पाला बदल रहे हैं अपने।
नगर निकाय चुनावों में अब, टूटेंगे कितनों के सपने।।
देर शाम तक चले कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने सरस काव्य पाठ से समा बांध दिया।
कार्यक्रम में संयोजक गांधी मोहन सक्सेना,उपमेंद्र सक्सेना, उमाशंकर शर्मा चित्रकार, राम प्रकाश सिंह ओज,सुरेंद्र बीनू सिन्हा, राज नारायण गुप्ता, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, राम कुमार कोली, जगदीश निमिष, रामकुमार अफरोज, मिलन कुमार ‘मिलन’, डॉ. रेनू श्रीवास्तव,मनोज दिक्षित टिंकू, रामकृष्ण शर्मा,रजत कुमार एवं निर्मल सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दबंगों व्दारा घर में घुसकर नाबालिग किशोरियों से की छेड़छाड़ करने की शिकायत

Fri Dec 23 , 2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दबंगों व्दारा घर में घुसकर नाबालिग किशोरियों से की छेड़छाड़ करने की शिकायत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जहां गांव के कुछ दबंगों ने घर में घुसकर दो नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement