Uncategorized
सरवन पासवान जी का लंबी बीमारी के चलते निधन

रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
हमारी विधानसभा हरचंदपुर के ग्रामसभा सुरजीपुरनिहस्था निवासी सरवन पासवान जी का लंबी बीमारी के चलते निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
समाचार मिलते ही सीधे उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया व क्षेत्र में हुई गंभीर घटनाओं में रहना हुआ
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को संबल प्रदान करे।
!ममॐ शांतिरायबरेली हरचंदपुर




