उत्तराखंड: रेलवे की महेरबानी हुई सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड…

नई दिल्ली: यदि आप अक्सर रेल से सफर करते हैं और इसके महंगे किराए से परेशान हैं तो हम आपके लिए खुशी की खबर लेकर आए हैं। रेलवे अपने यात्रियों को कई अलग-अलग श्रेणियों में रेल टिकट पर 50 फीसदी तक की छूट देता है। एेसे में यदि आप भी इनमें से किसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आप भी रेलवे की ओर से 50 फीसदी तक की छूट लेकर आधी कीमत में ही सफर कर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे किस श्रेणी में टिकट पर कितने फीसदी तक की छूट देता है।

इन लोगों को आधी कीमत पर मिलता है टिकट

रेलवे की ओर से कई श्रेणियों में आधी कीमत पर टिकट मिलता है। इसमें नगर निगम के कर्मचारी, सरकार के अधीन उपक्रम के कर्मचारी या फिर सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे छात्र शामिल हैं। एेसे में यदि आप इनमें से किसी श्रेणी में आते हैं तो अगली बार आप रेलवे से आधी कीमत पर टिकट खरीदकर आसानी से सफर कर सकते हैं। हालांकि, रेलवे की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए इस श्रेणी के संबंध में अपना पहचान पत्र या अन्य संबंधित कागजात प्रस्तुत करने होंगे। रेलवे की इस छूट का फायदा आप केवल जनरल या स्लीपर कोच में यात्रा करने के लिए ले सकते हैं।

इनको भी मिलता है सस्ती टिकट का फायदा

उपरोक्त श्रेणी के अलावा रेलवे सामाजिक कार्य करने वालों को भी सस्ती टिकट उपलब्ध कराता है। इसके लिए आपको मानव उत्थान सेवा समिति का सदस्य होना जरूरी है। यदि आप मानव उत्थान सेवा समिति के नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में हिस्सा लेने के लिए रेल से सफर करते हैं तो भारतीय रेलवे की ओर से आपको सस्ती टिकट दी जाएगी। एेसे यात्रियों को रेलवे टिकट पर 40 फीसदी की छूट देता है। इसके अलावा, दिव्यागों, मान्यता प्राप्त पत्रकार, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी रेलवे की ओर से सस्ते टिकट उपलब्ध कराए जाते हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की संवाददाता की रिपोर्ट: युवक को पीट-पीट कर की हत्या...

Tue Nov 9 , 2021
रुड़की स्टोरी पीट पीट कर युवक की हत्त्या एंकर: पैसों की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट मैं मंगलौर निवासी 19 वर्षीय जीशान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, आरोपियों ने उधारी की रकम न लौटाने पर जीशान को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। देर रात मंगलौर कस्बे […]

You May Like

advertisement