वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों की ओर से किया सत्संग

फिरोजपुर 19 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर सत्संग तिथि 19 मई। रविवार भजन कीर्तन किया। श्री सचिन नारंग ने गणपती वन्दना कर एकादशी व्रत का महत्व बताते हुए कहा कि एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना को समर्पित होता है। इस एकादशी का व्रत करके श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। इस दिन विधिपूर्वक जल कलश का दान करने वालों को पूरे साल की एकादशियों का फल मिलता है। इस प्रकार जो इस पवित्र एकादशी का व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। पण्डित अश्वनी शर्मा ने श्री हनुमान चलीसा पाठ करके खुली श्री रामायण का प्रारम्भ किया क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। महंत नारायण दास पाली, साजन वर्मा, राजेश वासुदेवा, सक्षम बजाज,जश्न पसरीचा ने सुंदर सुंदर भजन सुनाए।

श्री प्रदीप चानना मंदिर के प्रधान ने कहा कि चुनावों के दिन चल रहे हैं। वोट हमें सोच समझ कर डालने चाहिए यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। पहले मतदान फिर जलपान।

कीर्तन उपरांत आरती में दविंदर बजाज डेयरी वाले,अरुण पुग्गल, हीरा सोढ़ी, अविनाश गुप्ता, चरणदास हांडा,रवि सचदेवा, कैलाश शर्मा,राजेश सचदेवा, कुलवंतराय सलूजा, विपन उप्पल, परषोतम चावला, महंत शिवराम, ओमप्रकाश धवन,प्रदीप चानना, मोहित कुमार मिक्की, गुलशन चावला, दीपक कालड़ा, जितेंद्र मोंगा, प्रवीन शर्मा, अरुण मछराल,नरेश शर्मा , दीपक जोशी विशेष तौर पर शमिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

126वीं मासिक बस यात्रा हुई रवाना:एक प्रयास सोसाइटी

Sun May 19 , 2024
सिद्ध पीठ ज्वाला देवी मां चिंतपूर्णी शिवबाड़ी एवं अन्य धार्मिक स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन फिरोजपुर 19 मेई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= भगवती मां की अपार कृपा से 126वीं यात्रा एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मां चिंतपूर्णी दरबार ,मां ज्वाला देवी, शिवबाड़ी एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु […]

You May Like

advertisement