सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी ने वितरित किए मास्क

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

घरों में सुरक्षित रहकर ही लड़ सकते हैं कोरोना से जंग : डा. मनीष कुकरेजा।

कुरुक्षेत्र :- सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी एवं लैब, कच्चा घेर के स्टॉफ सदस्यों ने सोमवार को डिस्पेंसरी में आए मरीजों को मास्क वितरित किए। डिस्पेंसरी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनीष कुकरेजा ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव, एवं सुरक्षा व सावधानी बरतने के लिए सबसे पहले सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए हम घरों में सुरक्षित रहकर ही कोरोना से जंग लड़ सकते हैं। डिस्पेंसरी के स्थानीय अध्यक्ष एचसी मुंजाल ने कहा कि सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते है। उन्होंने बताया कि यहां हर महीने लगभग 5 हजार मरीज अपना इलाज कराते है और उन्हें दवाईया भी मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा लैब में सभी टेस्ट बाजार से आधे दामों किए जाते है। ट्रस्ट के सभी दानी सज्जनों के सहयोग से लैब में कलर प्रिंटर की व्यवस्था भी कर दी गई है। अब लैब की सभी रिपोर्ट डिजीटल रुप से दी जाएगी। इस अवसर पर डिस्पेंसरी के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शालिनी रहलन, दंत रोग विशेषज्ञ चेतना मरवाहा, शिखा, अंकिता, हैप्पी, हेमंत, कर्मचंद व मीना मौजूद रहे। डिस्पेंसरी के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने। इसके अलावा दो गज की दूरी बनाए रखने से हम कोरोना को हरा सकते हैं। यही नही हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखें और गंदे हाथों से आंखों को ना छुंए। छींकने या खांसने पर अपनी नाक और मुंह को तौलिए या कपड़े से ढकें। उन्होंने लोगों को सरकारी निदेर्शों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कराने को भी प्रेरित किया।
मास्क वितरित करते डिस्पेंसरी के स्टॉफ सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोटरी क्लब हिसार ने अनाथाश्रम व वृद्धाश्रम में जूस के पैकेट किए वितरित

Mon May 31 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष -94161-91877 सैक्टर 16 -17 व सैक्टर -14 झुग्गियों के लोगों को भी जूस के पैकेट किए वितरित। हिसार 31 मई :- रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता व रोटरी के सदस्यों ने रोटरी 3090 डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन विजय अरोड़ा की अध्यक्षता में कैमरी […]

You May Like

advertisement