कर्पूरी जयंती पर राजद पार्टी का संविधान बचाओ,देश बचाओ कार्यक्रम

कर्पूरी जयंती पर राजद पार्टी का संविधान बचाओ,देश बचाओ कार्यक्रम

जिले के विभिन्न प्रखंड में धूमधाम से मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती,लोगों ने विचारों पर अमल करने का लिया संकल्प

हाजीपुर(वैशाली)जिले में राष्ट्रीय जनता दल प्रखण्ड कार्यालय पातेपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी के 99 वें जयंती समारोह के मौके पर संविधान बचाओ,देश बचाओ कार्यक्रम आयोजित की गई।साथ ही संविधान कि रक्षा एवं देश कि रक्षा का का संकल्प लिया गया।समारोह की अध्यक्षता पातेपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष माननीय गणेश राय एवं संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी ने किया।समारोह में सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के नारे लगाकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।वक्ताओं ने जननायक की साधारण जीवन,उच्च विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया।वहीं भारत सरकार से भारत रत्न की उपाधि देने की पुरजोर मांग की।समारोह को संबोधित करते हुए पातेपुर की पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी,प्रोफेसर मोहम्मद जसीर साहब,डाक्टर अरुण कुमार यादव, बांके राय पूर्व मुखिया,परमहंस राय सरपंच,सतेन्द्र चौधरी,अजब लाल राय,गणेश राय ने जननायक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर न होते तो दलित,पिछड़ा,अति पिछड़ा समाज आज भी हाशिए पर होता।इसलिए उनके गए कार्य पर हम सभी गौरवान्वित होते है।समारोह को संबोधित करने वालों में रविन्द्र कुशवाहा,रविन्द्र राय,अवधेश कुमार यादव,प्रमोद राय,शौकत अली, मोहम्मद एजाज,मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद हैदर अली,भोला राय,राजू यादव,संतोष कुमार यादव,सोनू कुमार यादव,अरविंद कुमार,राघवेन्द्र यादव, इस कार्यक्रम में राजद के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।वहीं जिले हाजीपुर,महुआ,जन्दाहा,महनार,बिदुपुर,देसरी,सहदेई बुज़ुर्ग,लालगंज,गोरौल,चेहराकलां,वैशाली,पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में भी राजद पार्टी व अन्य संगठन ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राघोपुर ने बिहार को दो मुख्य मंत्री और एक उप मुख्य मंत्री दिया है : तेजस्वी

Sat Jan 28 , 2023
राघोपुर ने बिहार को दो मुख्य मंत्री और एक उप मुख्य मंत्री दिया है : तेजस्वी हाजीपुर(वैशाली)गंगा के गर्भ में पलने वाली व लोकतंत्र की धरती वैशाली जिले का एक टापू राघोपुर प्रखंड की धरती पर सूबे के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव नये साल के आगमन पर पहलीबार पधारें।राघोपुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement