सावन शिव और शक्ति की पूजा का महीना है : महंत जगन्नाथ पुरी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पार्थिव शिवलिंग पूजा।

कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई : भगवान शिव के परम भक्त ऋषि मार्कंडेय की तपोस्थली पर सावन महीने में संत महापुरुषों के साथ अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी द्वारा अखंड पूजन एवं पार्थिव शिवलिंग अभिषेक किया जा जा रहा है। सावन पूजन के लिए श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को सावन पार्थिव शिवलिंग पूजा यजमान परमजीत कौर बराड़, नितिन नैयर पंचकूला एवं गुरप्रीत ने विधिविधान से सम्पन्न करवाई और पूजन के उपरांत पार्थिव शिवलिंग का मारकंडा नदी में विसर्जन किया गया। महंत जगन्नाथ पुरी ने सावन पूजा का महत्व बताया कि सावन शिव और शक्ति की पूजा का युगम महीना है। यह महीना शक्ति और शिव साधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। उन्होंने बताया कि शक्ति के अनेक रूपों में जगत प्रसूता माता महालक्ष्मी का सर्वोच्च स्थान है। लक्ष्मी के आठ स्वरूपों में से धन लक्ष्मी का स्थान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सावन पूजन के उपरांत आरती की गई व प्रसाद वितरित किया गया। पूजन में डा. रवि शंकर, डा. ज्योति झा, स्वामी दीपराज, स्वामी अमर दास, स्वामी सीताराम, स्वामी संतोषानंद, अशोक कुमार, पाला राम, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह, सुक्खा सिंह, नाजर सिंह, नीरज गुप्ता, दर्शन एवं विजय कुमार इत्यादि भी शामिल हुए।
पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक एवं पूजन करते हुए श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून अपडेट: रक्तदान शिविर का आयोजन 17 जुलाई,

Fri Jul 15 , 2022
आगामी 17 जुलाई रविवार को हिंदू युवा वाहिनी, महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक पर किया जाएगा जिसमे सहयोगी डॉक्टर टीम महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी सभी देहरादून वासियों से […]

You May Like

Breaking News

advertisement