कन्नौज:सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय कार्यशाला संपन्न

सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय कार्यशाला संपन्न

✍️ अनूप चौरसिया
कन्नौज ।गुरुवार को ब्लॉक जलालाबाद के समस्त विद्यालयों में बीईओ ओमप्रकाश वर्मा के निर्देशन में विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण किया गया। इसके अंर्तगत प्राथमिक विद्यालय तरपुरवा में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों में विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी के अलावा संदर्भदाताओं ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। एसएमसी सदस्यों को विद्यालय में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को परखने के गुर सिखाए गए। जबकि, शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था को और गुणवत्तापूर्ण बनाने की नसीहत दी गई। एसएमसी अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने प्रतिभागियों से कहा कि प्राथमिक शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने का काम करे। शासन व सरकार द्वारा नई-नई व्यवस्थाएं व योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसलिए शिक्षक भी जागरूक हों और आगे बढ़कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ें।संदर्भदाता अनुराग कुमार ने गतिविधि आधारित शिक्षण व खेल खेल में शिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों को नई योजनाएं विकसित करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्टाफ़ सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सपाइयों पर हुए फर्जी मुकदमे को लेकर नवाब सिंह ने की बयान बाजी

Thu Mar 17 , 2022
सपाइयों पर हुए फर्जी मुकदमे को लेकर नवाब सिंह ने की बयान बाजी✒️, प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज ।समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर समाजवादी कार्यकर्ताओ पर हो रहे फर्जी मुकदमो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रशासन पर सत्ता के […]

You May Like

advertisement