उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश के चलते आगामी दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे,

सागर मलिक

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले 2 दिनों तक भारी बारिश के कारण अलर्ट किया गया है।इसी बीच स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में सभी विद्यालयों को बंद रखने के लिए कहा गया है।

दरअसल राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद प्रदेश भर में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यही नहीं कई जगहों पर सड़कों के बहने की भी जानकारी है। इन स्थितियों को देखते हुए आगामी दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एहतियात बरतते हुए सभी विद्यालयों को बंद रखने के लिए कहा है। हालांकि इसके लिए जिलाधिकारियों की तरफ से अलग से आदेश किए जाएंगे।

आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जिलाधिकारियों को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि राज्य भर में लगातार अतिवृष्टि के कारण आपदाएं और भूस्खलन समेत बाढ़ जैसी स्थिति भी देखने को मिली है। उधर कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद होने और बोल्डर गिरने तक की भी स्थिति दिखाई दी है। ऐसे में 14 और 15 जुलाई को सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। राज्य में बारिश का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। मौजूदा समय में हरिद्वार जिले में जलभराव की सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं। स्कूली बच्चों पर इसका कोई असर ना पड़े इसके लिए एहतियाती रूप से यह कदम उठाया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने शहर कोतवाल राकेश गुसाई को बधाई दी,

Thu Jul 13 , 2023
सागर मलिक प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 13/07/2023 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पद अधिकारियों एवं व्यापारी गणों के साथ शहर कोतवाली पलटन बाजार पहुंच नवनियुक्त शहर कोतवाल राकेश घोसाईं को पदभार ग्रहण करने पर पुष्प गूँछ भेंट कर बधाई […]

You May Like

advertisement