आज़मगढ़:निस्वा इंटर कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चो बनाया मॉडल

निस्वा इंटर कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चो बनाया मॉडल

आजमगढ़ : निस्वा इंटर कॉलेज में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अजीम अमजद गजनवी, संरक्षक, मोहम्मदपुर इंटर कालेज रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 6 से 10 तक के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों को दर्शकों ने खूब सराहा। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर मंडल, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण मनुष्य के मानव अंग सहित विभिन्न मॉडल पेश किए। विद्यालय की विज्ञान टीचर ममता कुमारी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान की शिक्षा हर बच्चे के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिससे उन्हें जीवन में हर मुश्किलों का सामना करने का अनुभव मिलेगा। वहीं विद्यालय के बच्चे भी इस प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग कर काफी खुश नजर आएं। वही विद्यालय की प्रिंसिपल निशात अफजा ने बच्चों द्वारा तैयार मॉडलों की प्रशंसा की और लगातार हर स्टाल पर जाकर उनके बनाए गए मॉडलों को बारीकी से देखा। उन्होंने कहा कि बच्चे काफी मेहनत करके अपने अपने मॉडलों को तैयार किए हैं और इससे अन्य बच्चों को भी सीख लेनी चाहिए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक तारीक ख्वाजा, शबनम मशरूफ सिद्दीकी, सीमा इलियास, रीना पांडेय, कैशर जहां, शहला बानो सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व स्टाफ उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर में ज़मीनी विवाद में दबंगों ने की मारपीट गम्भीर हालात में महिला ज़िला अस्पताल के लिए हुई रेफ़र

Thu Dec 23 , 2021
मेंहनगर में ज़मीनी विवाद में दबंगों ने की मारपीट गम्भीर हालात में महिला ज़िला अस्पताल के लिए हुई रेफ़र मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र क ग्राम गौरा गांव में गांव के ही करीब एक दर्जन लोगो ने एक परिवार के घर ज़मीनी विवाद को लेकर धावा बोल दिया और […]

You May Like

Breaking News

advertisement