बिहार:कैरियर गाईड एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

*कैरियर गाईड एकेडमी में “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन
अररिया

अररिया
12 वीं तक सी बी एस ई द्वारा मान्यता प्राप्त कैरियर गाईड एकेडमी रामपुर कोदरकट्टी के प्रांगण में सोमवार को “विज्ञान दिवस” के शुभ अवसर पर वैज्ञानिक ‘सी वी रमण’ को याद करते हुए विधालय द्वारा “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कुल इक्कीस स्टॉल लगाए, जिसका नाम है- वाटर ड्रीप इरीगेशन, एयर क्लीनर बॉक्स, वर्किग प्रिंसिपल ऑफ फोटोसेन्थेसिस, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, आटोमेटेड स्ट्रीट लाइट, आटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन, एफोरेस्टेशन स्कीम, वाटर फाल, पावर प्लांट टरबाइन, फायर अलार्म, सेव वाटर, थर्मस फ्लास्क, इलेक्ट्रिक पावर एनर्जी जेनरेटर, इलेक्ट्रिक गीजर, वर्किंग ऑफ आई, अर्थक्वेक अलार्म, फोटो डेटा ट्रांसफर (लाई-फाई), सोलर ड्रीप इरीगेशन, डीसी जनरेटर इत्यादि।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे, वसीम रेजा, डीपुटी कलेक्टर, सुपौल (तत्कालिन छात्र कै० गा० ए०)। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० मुबस्सीर (पूर्व छात्र कै० गा० ए०), आर्किटेक्ट सुफियान अहमद, (पूर्व छात्र कै० गा० ए०) एवं नवेद हसन, निदेशक, अस्सबील एकेडमी। सभी नें बच्चों की परियोजना और उनकी लगन को दिल से सराहा। विद्यालय के निदेशक प्रो रकीब अहमद नें बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए हर एक प्रदर्शनी व बच्चों का लगन की बखुबी तारीफ़ की। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले को मेडल दिया गया एवं क्याम इडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को स्कोलरशिप के रूप में 3000/-,2000/-1000/- एंव कांसोलेशन के रूप में 500/- की राशि ट्यूशन फीस के रूप में माफ की गई।इस मौके पर उपस्थित प्राचार्य सह एमडी सिबतैन अहमद, तत्कालिन प्राचार्य एहतेशाम आलम, सरफराज आलम, उदय कान्त मिश्रा, अकरम बारी, इनायतुल्लाह, गोपाल बर्णवाल, आसीम जफर, आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन

Tue Mar 1 , 2022
विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी के द्वारा दिखाया जलवा। अररियाविज्ञान दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यालय स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया में स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और फेट मेला का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement