जालौन:डीपीएन पब्लिक स्कूल रबा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

डीपीएन पब्लिक स्कूल रबा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

स्कूल के बाल बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाई

प्रदर्शनी मे बच्चो द्वारा लगाये गये मांडल देख खुश

मॉडल बनाने मे बच्चो ने बहुत मेहनत की-आर पी निरजंन
कोंच(जालौन) कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में स्थित डी पी एन पब्लिक स्कूल के विशाल परिसर मे में बाल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस बाल विज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल के प्रबन्धक और भाजपा एमएलसी रमा निरंजन आरपी सिंह निरंजन के देख रेख में यह आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बच्चों ने कई विज्ञान से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किये जिसमें अतिथियों द्बारा बच्चों के मॉडल को निरीक्षण कर चयन कर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानपत्र शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया इस बाल विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में एसडीएम रामकुमार नदीगांव विकास खण्ड अधिकरी गौरव कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजय बहादुर सचान एडीओ पंचायत नरेन्द्र दुवे बिजली विभाग के एसडीओ सचिव गंधर्व सिंह ग्राम प्रधान रवा मुलायम सिंह कुशवाहा भेंड़ प्रधान सहयोगी मोहित वर्मा अमखेडा ग्राम प्रधान रामशरण दोहोलिया राघव पटेल मिस्टर पटेल धनौरा रवा कोटेदार विरेन्द्र सिंह हमीर सिंह परिहार गौरब पटेल सादाब अंसारी राजेन्द्र सहित कई ग्रामीणों मोजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बुन्देलखण्ड सेन/सविता/यागिक समाज द्वारा समरसता बिचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Wed Dec 1 , 2021
बुन्देलखण्ड सेन/सविता/यागिक समाज द्वारा समरसता बिचार गोष्ठी का हुआ आयोजन समाज के उत्थान मे युवाओ को आगे आना चाहिये-राकेश सेन संगठित समाज ही आगे बढ़ता है-सुनील लोहिया कोंच(जालौन) नगर के मुहल्ला गोखले नगर धनुतालाब स्थित न्यू कुशबाहा लॉज में दिन मंगलवार को बुन्देल खण्ड सेन/सविता/यागिक समाज एकता समिति द्वारा सामाजिक […]

You May Like

advertisement