उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा स्क्रैप की बिक्री गत वर्ष से ऑनलाइन की जाएगी

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा स्क्रैप की बिक्री गत वर्ष से ऑनलाइन की जाएगी

15 फरवरी फिरोजपुर
(कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता):-

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा स्क्रैप की बिक्री गत वर्ष से ऑनलाइन की जा रही है | रेलवे में प्रयुक्त धातु उत्तम क्वालिटी की होती है जो उपयोग होने के पश्चात् स्क्रैप के रूप में अपेक्षाकृत मंहगी बिकती है | अप्रैल, 2020 से जनवरी, 2021 तक स्क्रैप की बिक्री से मंडल ने 19 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया | इस वित्त वर्ष में मंडल को 7000 मीट्रिक टन स्क्रैप की बिक्री करने का लक्ष्य मिला है और अब तक 7100 मीट्रिक टन स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है | इसके अतिरिक्त 2000 मीट्रिक टन और स्क्रैप स्टोर को प्रस्तुत किया जा चुका है जिसकी बिक्री आगामी माह तक कर ली जाएगी |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेलवे (GeM) के माध्यम से मान्यता प्राप्त विक्रेताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं / उपकरणों और सेवाओं की खरीद की जाती है | GeM, गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस है जहाँ से विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आवश्यक उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की जाती है | उन्होंने सभी वेंडरों से कहा कि वे स्वयं को GeM पोर्टेल पर पंजीकृत करें | जिससे उन्हें ऑनलाइन टेंडर और मंडल के विभिन्न वस्तुओं / उपकरणों की डिमांड की जानकारी प्राप्त हो सकें | टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होने से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और गति आयी है | इस वर्ष मंडल में GeM के माध्यम से लगभग 6 करोड़ की वस्तुएं तथा लगभग 1.8 करोड़ रूपये की सेवा अनुबंध की गई है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव।

Mon Feb 15 , 2021
जयराम पब्लिक स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 बसंत पंचमी ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना का दिन। कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी :- देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के […]

You May Like

Breaking News

advertisement