एसडीएम अधिशासी अधिकारी ने किया बदहाल सड़क का निरीक्षण दुरुस्त करवाने का दिया आश्वासन

एसडीएम अधिशासी अधिकारी ने किया बदहाल सड़क का निरीक्षण दुरुस्त करवाने का दिया आश्वासन

संवाददाता पुष्कर शर्मा
कन्नौज । सालाना उर्स के चलते स्थानीय निवासियों उर्स कमेटी के सदस्यों और मीडिया खबरों के असर के चलते बाबा हाजी शरीफ दरगाह मार्ग की बदहाली देखने के लिये एसडीएम और पालिका ईओ ने आज निरीक्षण किया। अफसरों ने उर्स से पहले मार्ग के गड्ढे भरवाने का आश्वासन दिया । कन्नौज के प्रसिद्ध बुजुर्ग बाबा हाजी शरीफ का इस साल 830 वां सालाना उर्स है। उर्स में हर साल सभी धर्मों के लाखों अकीदतमंद हाजिरी लगाने आते हैं। लेकिन ढाई साल से जलनिगम ने दरगाह मार्ग को खोदकर गड्ढों में बदल दिया है। दो साल कोरोना के चलते उर्स धूमधाम से नही हुआ, लेकिन इस बार पूरी इत्र नगरी में उर्स की धूम है। 3 फरवरी से शुरू होने वाले उर्स से पहले सड़क की बदहाली दूर करने के लिये कमेटी के पदाधिकारी कई बार अफसरों से मिले, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। मीडिया ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया तो अफसरों को इस बदहाल सड़क की याद आयी। एसडीएम सदर पवन कुमार मीणा व पालिका ईओ नीलम चौधरी ने सड़क का निरीक्षण कर 2 फरवरी तक सड़क के गड्ढे दुरुस्त कराने का उर्स कमेटी को आश्वासन दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>सड़क किनारे पड़ रही पाइप लाइन में लापरवाही</em>

Sat Jan 28 , 2023
सड़क किनारे पड़ रही पाइप लाइन में लापरवाही ✍️प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । कन्नौज सदर के पचोर कस्बे में पानी टंकी की सप्लाई के लिए डाली जा रही पाइप लाइन मे हो रही घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। वही ठेकेदार द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ दिया जाता है और पाइपलाइन […]

You May Like

Breaking News

advertisement