मध्य प्रदेश// रीवा अनुशासन एवं स्वेच्छाचारिता के कारण एसडीएम सिरमौर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित

मध्य प्रदेश// रीवा अनुशासन एवं स्वेच्छाचारिता के कारण एसडीएम सिरमौर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

सिरमौर अनुशासन एवं स्वेच्छा चरिता के कारण उमरी हल्का में पदस्थ पटवारी कौशल कोल एवं बदरॉव तिवारियान हल्का में पदस्थ पटवारी वैभव दुबेदी को एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा लगातार शिकायत मिलने के कारण तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया है दोनों निलंबित पटवारियों का मुख्यालय सिरमौर में अटैच किया गया है साथ ही इनको गुजारा भत्ता ही दिया जाएगा जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा दोनों पटवारियों की लगातार शिकायत तहसील कार्यालय सिरमौर एवं एसडीएम कार्यालय सिरमौर को की जाती रही है जिसके चलते एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा जांच करवाई गई जिस पर दोनों पटवारी दोषी पाए गए इनके द्वारा शासन के दिए हुए निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा था इन पर आरोप था कि यह दोनों पटवारी कभी भी अपने हलके में नहीं रहते हैं शासन द्वारा निर्देश का पालन न करते हुए सोमवार और बृहस्पतिवार को दोनों पटवारी हल्का से गायब रहे जिनकी जांच सक्षम अधिकारियों द्वारा कराई गई जांच में दोनों पटवारी दोषी पाए गए दोष सिद्ध होने पर एसडीएम सिरमौर द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया साथ ही दोनों हलकों का काम ना प्रभावित हो वहां पटवारियों की पदस्थ अपना भी कर दी गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thu Feb 11 , 2021
मध्यप्रदेश में बिजली बिल कैश काउंटर पर जमा नहीं होंगे, ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 ऑनलाइन पेमेंट करना होगामध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एक अप्रैल से अपने कैश काउण्टर बंद करने जा रही है। इसके विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, […]

You May Like

Breaking News

advertisement