बिहार:विजडम इंस्टिट्यूट का एसडीओ ने किया फीता काटकर शुभारंभ

विजडम इंस्टिट्यूट का एसडीओ ने किया फीता काटकर शुभारंभ फारबिसगंज (अररिया)
स्थानीय ली अकादमी रोड स्थित विजडम (वे टू सक्सेस) नामक +2 साइंस सह सीबीएसई आधारित पाठ्यक्रम इंस्टिट्यूट का शुभारंभ सुरेंद्र कुमार अलबेला अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के हाथों फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता +2 ली अकादमी के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत विजडम के एकेडमिक इंचार्ज पटना निवासी आनंद श्रेय, केमिस्ट्री शिक्षक सारण निवासी अलीमुल हक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया। मौके पर विजडम (वे टू सक्सेस) के निदेशक राशिद जुनैद ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से हमारी टीम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर कार्य कर रही है। एसजी के माध्यम से हमारी टीम छात्र छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन देती रही है। जिससे हमारे बच्चे जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित होकर फारबिसगंज का नाम रोशन करते रहे हैं और अब सीबीएसई के छात्र -छात्राओं को सभी विषयों के बेहतर मार्गदर्शन के लिए संस्थान का शुभारंभ आज संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुरेंद्र अलबेला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फारबिसगंज के लिए आज बड़े सौभाग्य की बात है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए ज्ञान के पटल का शुभारंभ आज संपन्न हुआ है। जहां ज्ञानाधन की भूमि हो, ज्ञान का ज्ञान का पटल हो, ज्ञान का वर्धन हो, संवर्धन हो रहा हो ज्ञान का पोषण हो रहा हो उससे पवित्र भूमि सृष्टि में नहीं हो सकती और आज इस शुभ मौके पर मुझे आने सौभाग्य मिला। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था छोटी या बड़ी महत्व नहीं रखती उनके उद्देश्य असल महत्व रखते है और आज जिस विजडम (वे टू सक्सेस) का शुभारंभ हो रहा है, इसके निदेशक राशिद जी पहले से भी शैक्षणिक संस्था को संचालित करते रहे हैं वहीं इनका कार्य शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में सकारात्मक देखने को मिलता रहता है। हमारी शुभकामनाएं इस संस्थान के प्रति है। संस्थान छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन के साथ अच्छे मुकाम पर ले जाने में अपनी सक्रिय सहभागिता दे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे +2 ली अकादमी फारबिसगंज के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भले ही आज एसजी के नए संस्थान विजडम का उद्घाटन हो रहा है लेकिन इससे पूर्व भी मुझे एसजी के कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलता रहा है मैं विशेष तौर पर इनके शिक्षण से प्रभावित रहा हूं। हमारी शुभकामनाएं हैं यह संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें साथ ही समाज के आर्थिक तौर पर कमजोर, लेकिन प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें शैक्षणिक मुकाम को हासिल करने में इंस्टीट्यूट की ओर से स्कॉलरशिप आदि के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाने का मैं अपना भरपूर सहयोग दें। वही मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एसजी के सलाहकार कमेटी के अध्यक्ष व ली० अकादमी के पूर्व प्राचार्य शिवनारायण दास ने अपनी वक्तव्य में कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की संस्थान के माध्यम से बच्चे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे वही +2 साइंस के बच्चों के लिए काफी बेहतर साबित होगा कि उन्हें एक ही कैंपस के अंदर सभी विषयों की तैयारी पटना एवं सारण के शिक्षकों के मार्गदर्शन में करने का अवसर मिलेगा। विजडम के एकेडमिक इंचार्ज आनंद श्रेय व एसजी के प्राचार्य मेराज अंसारी ने नए संस्थान विजडम के उद्देश्यों से समारोह को अवगत कराया। वही कार्यक्रम मंच का संचालन ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य महताब अंसारी के द्वारा किया गया। वही इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक आकाश भगत, शिशु भारती के निर्देशक कुणाल केडिया, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उषा रानी, समाजसेवी पवन मिश्रा, युवा समाजसेवी सह व्यवसायी आयुष अग्रवाल, डेंटिस्ट्री डेंटल केयर के डॉक्टर राहुल कुमार, प्लस टू ली अकादमी के शिक्षक रतिचंद यादव, नगमा रूही, आशीष कुमार आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। वही इस मौके पर ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के ज्योति सिंह, अजय कुमार, विवेक पंडित, मिकाइल अंसारी, सविता ठाकुर, अमृत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक तेज नारायण मेहता, शिक्षक साकिब अंसारी, मणि भूषण, अलिमुल हक, आनंद श्रेय, आदिल जुनैद, मुफ्ती नसीम अंसारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं अतिथि गण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: बिहार को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट : प्रवीण

Tue Mar 1 , 2022
बिहार को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट : प्रवीण बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार विधानसभा में पेश बिहार का बजट ना सिर्फ बिहार को आत्म निर्भर बनाने वाला बजट है बल्कि यह बजट प्रदेश के गांव गरीब किसानों को बल एवं युवा एवं महिलाओं के […]

You May Like

Breaking News

advertisement