भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दूसरा ब्लॉक सम्मेलन संपन्न

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दूसरा ब्लॉक सम्मेलन संपन्न।

आजमगढ़। जनपद के मंझारी में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक इकाई तहबरपुर का दूसरा ब्लॉक सम्मेलन डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय, आतापुर मंझारी में रामसूरत भारती की अध्यक्षता में हुआ। जिसका संचालन नौजवान सभा के जिलामंत्री राजीव यादव ने किया। विपरीत मौसम के खिलाफ भी कामरेडों के जोशीले नारे, जज्बे और जुटान को देखकर लोग आश्चर्यचकित थे। सम्मेलन का उद्दघाटन करते हुए भाकपा राज्यपरिषद सदस्य जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी सबसे निचले पायदान पर खड़े आम अवाम के हितों की खातिर सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है। कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर और बाहर की कार्यप्रणाली पूरी तरह से लोकतांत्रिक और पारदर्शी है। यह पार्टी जाति, धर्म, सम्प्रदाय या एक परिवार की पार्टी नहीं है।इसके संगठन की सबसे निचली इकाई ब्रांच से लेकर ब्लॉक, जिला, प्रदेश और फिर देश स्तर पर पार्टी सदस्यों की जिम्मेदारी निचली इकाइयों से लेकर ऊपर तक तय की जाती है। अन्य वक्ताओं ने भी कम्युनिस्ट, वाम, जनवादी ताकतों को मजबूत करने और जातीय, धार्मिक, साम्प्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करने वाली ताकतों को शिकस्त देने की बातें कही। का.रामाश्रय यादव, बृजेश कुमार उपाध्याय, राजीव कुमार यादव, रामचेत, लालचंद प्रधान को ब्लॉक कमेटी का सदस्य चुना गया। जिसके ब्लॉकमंत्री बृजेश कुमार उपाध्याय, संगठमंत्री राजीव कुमार यादव चुने गये। इस मौके पर गोरखनाथ, सीताराम, रामाश्रयधर्मदेव, रामकेश, फिरतु गौंड, अनील आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम के जन्मदिवस पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

Sun Sep 18 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक पीएम के जन्मदिवस पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन। भाजपा सांसद निरहुआ ने अभ्यर्थियों को सौंपा प्रमाण पत्र। आजमगढ़। आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केंद्र अजमतपुर कोडर भवरनाथ बाईपास पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2022 को किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप […]

You May Like

advertisement