बिहार:पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग के प्रो सलाम की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

संवाददाता-प्रदीप कुमार

पूर्णिमा जिला मुख्यालय अन्तर्गत मुस्तफा कॉलोनी के शाही मंजिल में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पूर्णतया सादगी के साथ बिहार प्रदेश जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली के नेतृत्व में बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग बिहार व पूर्व अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग बिहार व बिहार के महत्वपूर्ण समाजवादी के स्तंभ प्रो मो सलाम साहब के द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।
मो वसीम कमाली ने कहा कि सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी के प्रमुख साथी में से एक थे, जनता दल जॉर्ज, समता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड का सफर करते हुए विकास के मसीहा नीतीश कुमार को गद्दी तक पहुँचाने में अपनी और टीम के साथियों के साथ बैठाने का काम किया।
स्वर्गीय प्रो मो सलाम साहब हमेशा गरीब, बेबस, मजदूर, किसान और छात्रों के हित के प्रति चिंतनशील रहते थे ।
ऐसे महान शख्सियत के रास्ते पर चल कर बिहार के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं।
पुण्यतिथि के अवसर पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व भामाप प्रवक्ता मो आजम रब्बानी, जिलाध्यक्ष जदयू बुनकर प्रकोष्ठ मो मनीरूद्दीन नजामी, महानगर अध्यक्ष जदयू बुनकर प्रकोष्ठ खुशबू प्रवीण, पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ अंजुमन आरा, मो युनूस अंसारी, मो कैशर खान, मो जमशेद आलम, मो मिस्टर अंसारी, मो इनजार आलम, सबलू अंसारी, अबुल हसन, अरविंद कुमार महतो, विजय कुमार, डा अकरामूल्ला खान, डॉक्टर विपीन कुमार, डॉक्टर देवेश कुमार देवान्शु इत्यादि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:खस्ता हाल बस को स्टार्ट करने के लिए यात्रियो को लगाने पड़े धक्के

Mon Jun 21 , 2021
कन्नौज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों मे अगर आपको यात्रा करना है तो कभी आपको बस स्टार्ट कराने के लिये मेहनत भी करनी पड़ सकती है ऐसा ही नजारा रविवार को सरायमीरा स्थित रोडवेज बस अड्डे पर देखने को मिला जहां परिवहन निगम की की खटारा बस में यात्री […]

You May Like

advertisement