सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण भ्रमण का द्वितीय चरण 08 अक्टूबर को

150 से अधिक गांवों में कैरियर मार्गदर्शन के साथ विभिन्न परीक्षाओ के लिए देंगे महत्वपूर्ण टिप्स

जांजगीर:- "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित सूर्यांश महामहोत्सव की तैयारियों के लिए शिक्षा सभा, कैरियर मार्गदर्शन, ग्रामीण प्रतिभा खोज, शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान के प्रथम चरण जांजगीर एवं सक्ती जिले में संपन्न होने के पश्चात द्वितीय चरण का शुभारंभ बिलासपुर जिले में 08 अक्टूबर 2023 से होगा जिसमें बिलासपुर जिले के सीपत परिक्षेत्र के ग्यारह मार्गों में 150 से अधिक गांवों का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। इसके पश्चात तृतीय चरण में विगत वर्षों की भांति बिलासपुर एवं मुंगेली जिलों के आसपास के 150 से भी अधिक गांव का भ्रमण किया जाएगा। 

    ग्रामीण भ्रमण के इस अभियान में प्रथम मार्ग कुकदा से परसाही तक, द्वितीय मार्ग जांजी से कौड़िया, तृतीय मार्ग पंधी से झलमला एवं चतुर्थ मार्ग खैरा से वेद परसदा, पांचवा मार्ग मटियारी से मोहरा, छठवां मार्ग भाड़ी से गोपालपुर, सातवां मार्ग सेलर से गढ़वट, आंठवा मार्ग नवगंवा से नवगंवा (गिरजाबंद), नवां मार्ग खमतराई से सेमरी, दसवां मार्ग बिरकोना से भरारी एवं ग्यारहवां मार्ग बहतराई से हरदीडीह तक निर्धारित किया गया है।

     सूर्यांश ग्रामीण शैक्षणिक भ्रमण के प्रथम मार्ग में मुख्य वक्ता टी.पी. भावे के साथ शिशुपाल प्रभाकर, नरेंद्र लहरे, हेमंत पैगोर एवं उमा खरे, मार्ग क्रमांक दो में डॉ. अजय भारती के साथ मनोज गोयल, द्वारिका प्रसाद लाश्कर एवं मेवालाल खरे, मार्ग क्रमांक तीन में राम नारायण प्रधान के साथ सुरेश पैगवार, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, तीजराम लाठिया एवं रविंद्र देव बर्मन, मार्ग क्रमांक चार में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देव कुमार सूर्यवंशी के साथ संजय पैगवार, प्यारेलाल बघेल, विजय सर्वे एवं श्रीमती उत्तरा सक्सेना, मार्ग क्रमांक पांच में झंकारेश्वरादित्य प्रधान के साथ जी.पी. खरे, राजेंद्र मंजारे, देवनारायण गढ़वाल एवं मिथिलेश सूर्यवंशी (सरपंच) झलमला, मार्ग क्रमांक छः में आर.डी लाकेश के साथ ओमकार परिहार, राजू सूर्यवंशी, पुनीराम सूर्यवंशी, अभिमन्यु मनी (सरपंच) एवं वासुदेव बिजौर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

     इसी तरह मार्ग क्रमांक सात में राजाराम सर्वे के साथ संतोष भारती, विजय राजगीर, देव कुमार पारकर एवं शनि टेंगवर, मार्ग क्रमांक आठ में बी.आर. सत्यार्थी के साथ रामायण सूर्यवंशी, नीलकमल दिवाकर एवं धन्नू चंद्र लाश्कर, मार्ग क्रमांक नौं में अजय बेन के साथ विनोद मंजारे, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, रामलाल सूर्यवंशी, मोहसीना पारकर एवं शनि खरे, मार्ग क्रमांक दस में रामायण सूर्यवंशी के साथ हेमंत सूर्यवंशी, हरदेव टंडन, सावन गुजराल, गोविंद भार्गव एवं आशीष लाश्कर एवं मार्ग क्रमांक ग्यारह में रामकिशन सूर्यवंशी के साथ पतराम रत्नाकर, विनोद खरे एवं शिव नारायण खरे ग्रामीण जनों से संवाद करेंगे।  

       ग्रामीण भ्रमण दलों के द्वारा ग्रामीण प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन, मार्गदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत पंजीकरण के साथ ग्रामीणों से संवाद करते हुए विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन एवं उनके सवालों का जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही भ्रमण दल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षक सम्मान, सामाजिक चेतना सम्मान, राजपत्रित अधिकारी प्रतिस्पर्धा सम्मान, आदर्श माता-पिता सम्मान के साथ विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु पंजीकरण करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 

       उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीण भ्रमण की शुरुआत सीपत के नवाडीह चौक से से होगी जहां पर भ्रमण दल को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक गण ए.आर. सूर्यवंशी, आर. एल. सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, सेवा निवृत्त सचिव एस.एल. रात्रे, बी.पी. खरसन एवं तिलक बर्मन सूर्यांश ध्वज दिखाकर कर रवाना करेंगे। भ्रमण दल गांवो में ग्रामीण प्रतिभा एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल एवं विविध कलाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन "सूर्यांश निकेतन" में कराने के लिए मार्गदर्शन देेेंगे ताकि ग्रामीण, संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं कलाकारों को महा महोत्सव में सम्मानित किया जा सके।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री निवास में सर्व समाज के प्रमुखों का सम्मान समारोह संपन्न......

Sat Oct 7 , 2023
अ जा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार ने अपना उद्बोधन दिया……. जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के सर्वसमाज के प्रमुखों का सम्मान समारोह एवम प्रीतिभोज का आयोजन 5अक्टूबर को संपन्न हुआ, लगातार तीन घंटा चले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सभी […]

You May Like

advertisement