फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, प्रतिनिधियों एवं प्रेस मिडिया के साथ बैठक

जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग, नई-दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 हेतु विस्तृत कार्यक्रम एवं निर्देश जारी कर दिया गया है। जिस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में कल जिले के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, प्रतिनिधियों एवं प्रेस मिडिया के साथ जिला कार्यालय सभाकक्ष जांजगीर में बैठक आयोजित की गई।
       बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में कल मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया जिसके लिए 31 अगस्त 2023 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिलें में पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन माह अगस्त के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार एवं रविवार (12 अगस्त 2023, 13 अगस्त 2023 तथा 19 अगस्त 2023, 20 अगस्त 2023) को किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक कर 04 अक्टूबर 2023 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची के अवलोकन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक-एक प्रति फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं फोटोरहित मतदाता सूची की साफ्टकॉपी (डीव्हीडी) के साथ-साथ प्रकाशित मतदान केन्द्रों की अद्यतन सूची भी प्रदाय की जा रही है।
     बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकरियों, प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिले में कुल 7 लाख 64 हजार 534 मतदाता है। जिसमें से कुल 3 लाख 90 हजार 974 पुरूष, 3 लाख 73 हजार 548 महिला एवं 12 तृतीय लिंग मतदाता है। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 989 है। पंजीकृत दिव्यांग मतदाता की कुल संख्या 4 हजार 393 है, जिले का ई.पी. रेसियों 67.16 प्रतिशत तथा जेंडर रेसियों 1000 पुरूष की तुलता में 955 महिला है। उन्होने अपने संबोधन में आगे बताया कि पूर्व में युक्तियुक्तकरण के प्रेषित प्रस्ताव का भी अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो चुका है, जिसके अंतर्गत कुल 05 नवीन मतदान केन्द्र, 65 भवन परिवर्तन, 40 स्थल परिवर्तन एवं 42 नाम परिवर्तन के प्रस्ताव शामिल है।
     उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकरियों, प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और विधानसभा, मतदान केन्द्र स्तर पर चल रहे ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुये मतदान केन्द्रवार ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों का जागरूकता, प्रदर्शन कार्य किया जा रहा है। इस हेतु आप सभी को मतदान केन्द्रों को सम्मिलिति करते हुये रूट चार्ट आपको उपलब्ध कराई गई है। बैठक में उन्होने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों से प्रत्येक बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने का आग्रह किया है ताकि मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर किया जा सके। बैठक में श्री रोहित डहरिया, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री प्रदीप सराफ, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री हरदेव टंडन, श्री अनील चौरसिया, श्री देव बरेठ, प्रेस मिडिया से श्री पवन शर्मा, डॉं. कोमल शुक्ला, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री केशव मूर्ति सिंह, श्री प्रशान्त सिंह, श्री विजय कुमार दुबे, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री हेमन्त पटेल, श्री कैलाश कश्यप एवं जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चाम्पा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदाताओं को जागरूक करने जिला पंचायत सीईओ ने दिलाई शपथ

Thu Aug 3 , 2023
जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ग्राम पंचायत सुकली, पचेड़ा में आयोजित विशेष ग्राम सभा हुई शामिल, मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन एवं वाचन जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा […]

You May Like

Breaking News

advertisement