प्रभारी सचिव ने किया धान खरीदी केंद्र पेंड्री का निरीक्षण, बेमौसम बारिश से सुरक्षा के लिए डबल लेयर तिरपाल की व्यवस्था के निर्देश


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज जिला मुख्यालय के समीप पेंड्री धान उपार्जन केंद्र और खोखरा के गौठान का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने पेंड्री धान उपार्जन केंद्र में खरीदे गए धान को व्यवस्थित रूप से रखने और पुख्ता ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चबूतरे के अलावा नीचे रखे धान का उठाव सबसे पहले करें । ताकि वह धान सुरक्षित हो सके । साथ ही बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा । उन्होंने धान खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी सांख्यिकी विभाग के सहायक संचालक श्री मनीष मिश्रा से कहा कि खरीदी केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करें और सरकार के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें ।


श्री देवांगन ने खरीदे गए धान के 2 बोरों का वजन कराकर उसकी जांच की । सही वजन पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर से टोकन जारी करने के संबंध में अपनाए गए प्रक्रिया की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सरकार के निर्देशानुसार 80 छोटे किसान और 20 बड़े किसानों के अनुपात में टोकन जारी किया जाए। श्री देवांगन ने उपार्जन केंद्र निरीक्षण के बाद खोखरा के गौठान व बाड़ी का अभी अवलोकन किया। गौठान से जुड़े स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों से चर्चा की ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आजमगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षा में बैठक संपन्न

Sat Jan 9 , 2021
पंचायत चुनाव को लेकर बैठकमेहनगर आजमगढ़।स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा सुपरवाइजरों के साथ पंचायत चुनावों को लेकर बैठक की गयी।उपजिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए दावा निस्तारण के बारे में बताया गया। और दावों के तत्काल निस्तारण […]

You May Like

Breaking News

advertisement