बिहार:तिरसकुंड के वार्ड नंबर 11 में सचिव का हुआ चयन

तिरसकुंड के वार्ड नंबर 11 में सचिव का हुआ चयन

सिमराहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत तिरसकुंड पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड वासियों के विकास के लिए सही तरीके से क्रियान्वयन एवं प्रबंधन करने के लिए आम सभा का आयोजन कर सर्व सम्मति से वार्ड विकास समिति का गठन किया गया । जिसमें समाजसेवी भीम दास का पुत्र मुकेश कुमार दास का चयन किया गया । इस आम सभा में नव चयनित वार्ड सचिव मुकेश कुमार दास को वयोवृद्ध समाजसेवी श्यामानंद ठाकुर एवं पूर्व वार्ड सदस्य मोदानंद दास ने पुष्प माला पहनाकर उन्हें बधाई दिया । इस दरम्यान वार्ड सचिव मुकेश कुमार को बधाई देते हुए वार्ड सदस्य उदय कुमार दास ने कहा कि वार्ड वासियों का सभी काम वह इमानदारी से करेंगे । विकास कार्यों में किसी भी तरह का अनियमितता नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा कि बिना कोई भेदभाव के सबका कार्य किया जाएगा ।
आम सभा में प्रमोद दास, संजय मंडल, सिपेन दास, पंच बचानंद दास, भेटन दास, नरेश कुमार ऊर्फ लालो ठाकुर, महानंद दास, कृत्यानंद दास, रुपेश कुमार दास, कमल दास, पूर्व पंसस उमेश नारायण पांडेय, पंडित महेश मिश्रा, मायानंद दास, ओम प्रकाश दास, हरिलाल दास, विकास कुमार दास, छोटू कुमार दास, चंदन दास, पप्पू दास, विजय दास, जगदीश दास आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

फोटो: तिरसकुंड में चयनित वार्ड सचिव को माला पहनाते लोग

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आधुनिक तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का हो रहा प्रयास

Thu Feb 17 , 2022
आधुनिक तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का हो रहा प्रयास -ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये होगी मरीजों की काउंसिलिंग, नि:शुल्क दी जायेगी दवा-18 फरवरी से जिले के सभी वीएचएसएनडी साइट पर उपलब्ध होगी टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन की सुविधा अररिया जिले में आधुनिक तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement