शातिर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मिश्रीलाल पुत्र पुत्तूलाल कोरी एवं उसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त

शातिर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मिश्रीलाल पुत्र पुत्तूलाल कोरी एवं उसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त

पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में पूर्व में 22 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल चार करोड़ साठ लाख तिरानवे हजार सात सौ नवासी रूपए (4,60,93,789/- रू0) की चल व अचल सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

इसी क्रम में दिनांक 20.02.21 को थाना धौरहरा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी मिश्रीलाल पुत्र पुत्तूलाल कोरी एवं उसके गैंग के अन्य सदस्य शोभित, रोहित नि0गण मो0 कोरियाना मनिहार वार्ड कस्बा व थाना धौरहरा खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग एक करोड़ पांच लाख तैंतीस हजार पांच सौ पचपन रूपये (1,05,33,555/- रू0) कीमत की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अभियुक्तगण द्वारा अपराध कारित करके प्राप्त धन से अवैध रुप से निर्मित किया गया 1900 वर्ग फीट पक्का मकान व दुकान शामिल है। अभियुक्त मिश्रीलाल व अन्य अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता है।

जिला संवाददाता
विकास बरनवाल
लखीमपुर खीरी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर। पहली बार चढ़ी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर

Sun Feb 21 , 2021
लोक सभी स्पीकर ओम बिरला की ओर चादर पेश को गई वाहीद कुरैशी ओम बिरला की चदार लेकर पहुचेदरग़ाह के खादिम मुक़द्दस मोहिनी ने चादर पेश कराई चादर पेश ओर की दस्तार बन्धी कर दर्गाद का तबरुख भेट कियावाहीद कुरैशी सीनियर डीपीटी चेयरमेन वक्त कमेटी आसिफ मिर्जा लुकमान अंसारी रहे […]

You May Like

advertisement