राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर नवीनतम/उन्नतशील प्रजातियों के बीजों को अनुदान पर कराया जा रहा है उपलब्धता

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली । संयुक्त कृषि निदेशक डा0 राजेश कुमार ने बताया कि खरीफ अभियान-2024 में कृषि के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतशील प्रजाति के बीज का अत्यंत महत्व है। बरेली मण्डल में कृषि विभाग को कुल धान बीज वितरण का लक्ष्य 3799.56 कुन्तल प्राप्त हुआ है, जिसमें जनपद बरेली का लक्ष्य 1080.10 कुन्तल, जनपद बदायूँ का 756.06 कुन्तल, जनपद शाहजहाँपुर का 972.10 कुन्तल एवं जनपद पीलीभीत का 991.30 कुन्तल प्रमाणित/आधारीय बीजों का आवंटन किया गया है, जिसके सापेक्ष राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान बीज की नवीनतम/उन्नतशील प्रजाति PUSA BASMATI 1692, PUSA BASMATI 1985, PR-113, PR-126, SHIATS DHAN-4 उपलब्ध कराया जा रहा है। आधारीय बीज का मूल्य मोटा धान रू0 43.30 प्रति कि0ग्रा0, महीन धान रू0 43.60 प्रति कि0ग्रा0, बासमती धान रू0 67.80 प्रति कि0ग्रा0 तथा प्रमाणित बीज का मूल्य मोटा धान रू0 41.93 प्रति कि0ग्रा0, महीन धान रू0 42.23 प्रति कि0ग्रा0, बासमती धान रू0 65.34 प्रति कि0ग्रा0 निर्धारित है।
दलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु में मण्डल में उर्द बीज वितरण का लक्ष्य 260.24 कुन्तल है, जिसमें बरेली का लक्ष्य 38.16 कुन्तल, जनपद बदायूँ का 161.92 कुन्तल, जनपद शाहजहाँपुर का 54.16 कुन्तल एवं जनपद पीलीभीत का 6.00 कुन्तल है जिसकी प्रजाति IPU 13-1, IPU 11-1,Urd-Azad-2 प्रजाति है तथा आधारीय उर्द बीज का मूल्य रू0 144.50 प्रति कि0ग्रा0 निर्धारित है। मण्डल में मूंग बीज वितरण का लक्ष्य 21.60 कुन्तल है, जिसमें बरेली का 7.20 कुन्तल, बदायूं का 04 कुन्तल, शाहजहांपुर का 9.40 कुन्तल एवं पीलीभीत का 01 कुन्तल है जिसकी मुख्य प्रजातियां IPM 302-2 KANIKA, IPM 410-3 SHIKHA, PUSAVISHAL-2001 हैं तथा आधारीय मूंग बीज का मूल्य रू0 150.40 प्रति कि0ग्रा0 निर्धारित है। साथ ही तिलहनी फसलों का मण्डल में तिल बीज का लक्ष्य 140.30 कु0 है, जिसमें बरेली का 45.40 कुन्तल, बदायूं 18.45 कुन्तल, शाहजहांपुर 63.35 कुन्तल एवं पीलीभीत 13.10 कुन्तल है। तिल की प्रजाति RT-346, GUJRAT TIL-6 OR GUJRAT TIL-5 है। आधारीय तिल का मूल्य रू0 248.50 प्रति कि0ग्रा0 है। मण्डल में मूंगफली बीज वितरण का लक्ष्य 60 कुन्तल, जिसमें बदायूं 5 कुन्तल एवं शाहजहांपुर 55 कुन्तल निर्धारित है तथा मूंगफली बीज की प्रजाति GUJRAT JUNAGARH GROUNDNUT-32 (GJG-32) AVTAR ICGV-93468 है तथा आधारीय मूंगफली का मूल्य रू0 113.70 प्रति कि0ग्रा0 है। सोयाबीन बीज वितरण का लक्ष्य मण्डल के जनपद पीलीभीत में प्रजाति JS 20.98 का 05 कुन्तल का प्राप्त हुआ है जिसका आधारीय बीज का मूल्य 89.70 प्रति कि0ग्रा0 निर्धारित है। धान, उर्द, मूंग, तिल मूंगफली एवं सोयाबीन फसलों के प्रमाणित/आधारीय बीजों का आवंटन किया गया है, जिनको राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर नवीनतम/उन्नतशील प्रजातियों के बीजों को अनुदान पर उपलब्धता कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कृषकों को खरीफ 2024 में राजकीय कृषि बीज भंडारों द्वारा प्रमाणित/ आधारीय बीज कुल मूल्य पर नहीं खरीदना होगा बल्कि अनुमन्य अनुदान काटकर केवल कृषक अंश (50 प्रतिशत) पर ही सीधे पी0ओ0एस0 मशीन द्वारा वितरित किया जायेगा, जिसके लिए पंजीकृत कृषक भाईयों को आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य है। हरी खाद के रूप में ढैंचा फसल की बुवाई हेतु मण्डल में जनपद बरेली का लक्ष्य 399 कुन्तल, जनपद बदायूँ का 470 कुन्तल, जनपद शाहजहाँपुर का 530 कुन्तल एवं जनपद पीलीभीत का 166 कुन्तल प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक भाई समय से राजकीय बीज भण्डारों से प्रमाणित बीज प्राप्त कर सिंचाई के सुनिश्चित स्त्रोत होने पर मई 2024 के अन्तिम सप्ताह से जून 2024 के प्रथम सप्ताह तक धान की नर्सरी डाले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement