कन्नौज:केंद्रीय बजट को देख लोगों ने की प्रशंसा , मोदी सरकार पर जताया भरोसा

केंद्रीय बजट को देख लोगों ने की प्रशंसा , मोदी सरकार पर जताया भरोसा

✍️ ब्यूरो कन्नौज
कन्नौज । आज केन्द्रीय सरकार द्वारा संसद में पेश बजट देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ता प्रदान करने वाला दूरदर्शी बूस्टर डोज सिद्ध होगा । उद्यमियों और व्यापारियों के लिए भी संतोष जनक ही कहा जाएगा । आयकर विभाग की रिटर्न फाइल करने में किसी भी प्रकार की भूल को सुधारने के लिए दो वर्षों का समय दिया गया । वस्त्रों, चमड़े के उत्पादों, जूते चप्पल सहित गहनों को सस्ते करते हुए आम आदमी को राहत प्रदान की गई। आयातित मशीनों को सस्ते में लाकर देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा । किसानों को खेती मे उपयोगी कृषि यंत्रों को सस्ते करते हुए । एम एस पी सीधे किसान के खाते में भेज कर बिचौलियों के भ्रष्टाचार से बचाने का कार्य किया साथ ही आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया । संपूर्ण गंगा माँ की तलहटी क्षेत्र के लाखों एकड़ कृषि भूमि सुधार करने तथा हरित क्रांति लाने का प्रयास, दिव्यागों के माता-पिता को सुविधा, बेरोजगारी दूर करने के लिए साठ लाख नवयुवकों को नौकरियां, गरीबों को अस्सी लाख आवासीय योजना, पच्चीस हजार किलोमीटर हाईवे निर्माण, गाँव गाँव इन्टरनेट सुविधाओं, चार सौ वन्देभारत नामक ट्रेनों का संचालन, जैसी सैकडों योजनाओं की घोषणा कीं गई।वैश्विक महामारी कोरोना के दुष्प्रभाव से जूझ रहे भारत के लिए संतोष जनक बजट कहा जाएगा । केंद्रीय बजट आने पर लोगों ने इसकी प्रशंसा की । मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास करने का काम करती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:भक्ति भाव से संपन्न हुआ मंगलेश्वर सरकार का जन्मोत्सव

Wed Feb 2 , 2022
भक्ति भाव से संपन्न हुआ मंगलेश्वर सरकार का जन्मोत्सव जिला संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । बड़ी ही धूमधाम से आज मंगलेश्वर सरकार का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व आरती की गई । इस मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही […]

You May Like

advertisement