बिहार:सीजीएल परीक्षा में मारी बाजी इंसपेक्टर के पद पर शुभम का चयन

सीजीएल परीक्षा में मारी बाजी इंसपेक्टर के पद पर शुभम का चयन

पूर्णियां के लाल शुभम ने अपने मेहनत के बूते सफलता का परचम लहराया। कहते हैं मंजिलें उसी को मिलती है जिसके सपनों में जान होती है पंखों की क्या जरूरत है हौसलों से
उड़ान होती है।जी हां शुभम ने हौसलों की उड़ान से इसे सच कर दिखाया है। पूर्णियां निवासी स्वर्गीय शिव चरण शर्मा और ममता कुमारी के पुत्र शुभम सानू ने सीजीएल 2019 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। शुभम का केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंसपेक्टर के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले कस्टम विभाग के मल्टी टास्किंग पद पर भी चयन हो चुका है। अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते शुभम पूर्व में संचार मंत्रालय के लघु लिपिक के पद पर भी सफल हो चुके हैं और यहीं कार्यरत हैं। मिल्लिया कान्वेंट स्कूल से दसवीं और बारहवी की परीक्षा सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण किया। राजस्थान के जयपुर से बीए की परीक्षा पास की। माता पिता, भाई और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं। शुभम के बड़े भाई सत्यम कांसेप्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न गांव में खोला गया नीरा दुकान

Thu Apr 14 , 2022
चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न गांव में खोला गया नीरा दुकान हाजीपुर(वैशाली)प्रखंड क्षेत्र के खाजेचांद छपड़ा,मथना एंव ताल सेहान मे प्रखंड जीविका परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार के मार्ग दर्शन में नीरा जागरूकता के तहत नीरा दुकान का उद्घाटन किया।मौके पर उपस्थित लोगों को जीविका विशोषज्ञ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से […]

You May Like

advertisement