एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 3 अप्रैल को

जांजगीर-चांपा, 17 फरवरी, 2022/जिले के सक्ती विकास खंड के पलाडीखुर्द स्थित   एकलव्य आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2022-23 में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल, रविवार को सुबह- 10.30 से 12.30 तक आयोजित किया जाएगा।  परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राविण्यता के आधार पर बालिका वर्ग में 30 एवं बालक वर्ग में 30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदन पत्र आवेदन पत्र निम्न स्थानों से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकेंगे –
      कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर,प्राचार्य, एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय पलाड़ी खुर्द विकासखंड सक्ती, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर / सक्ती सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय। आवेदन पत्र जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in पर अपलोड की गई है। आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।
पात्रता –
     विद्यार्थी की आयु 1 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।  प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। छग राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र जमा करना –
     आवेदन पत्र पूर्णतः भरकर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर एवं प्राचार्य संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द में  10 मार्च 2022 तक कार्यालयीन समय में जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र जारी करना –
      निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र पाये गए आवेदकों को चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा चयन परीक्षा की तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में परीक्षा के पूर्व आवेदक आवेदन पत्र जमा करने की पावती प्रस्तुत कर परीक्षा केन्द्र से प्रवेश पत्र को द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
     चयन परीक्षा में यदि किसी परिहार्य कारणों से संशोधन होता है तो इसकी सूचना समाचार पत्रों एवं विभागीय कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकेगी। इस हेतु पृथक से को सूचना नहीं दी जावेगी। अतः इस संबंध में संबंधित शाला के प्रधान पाठक/शिक्षक एवं अभिभावक सजग रहें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में मंगलवार को 7,767 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड का टीका

Thu Feb 17 , 2022
जांजगीर-चांपा, 17 फरवरी, 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड से सुरक्षा का शत-प्रतिशत टीका के लिए विशेष सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए ज़िले की जनता जागरूकता बढती जा रही है। मंगलवार को ज़िले में 7 हजार 776 हितग्राहियों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement