बिहार:आयकार विभाग द्वारा सेमिनार

संवाददाता,पूर्णिया।शहर के आईएमए हाॅलमें सोमवार को आयकार विभाग द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य रुप से टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत रुप से चर्चा की गई। सेमिनारमें आयकर अधिकारी सुबोध कुमार राय, आयकर निरीक्षक राजकिशोर साह, कार्यालयअधीक्षक नंदन प्रसाद, एमटीएस रवि रंजन, संतोष कुमार, जिला पंचायती राज के डीएफएम दीपककुमार सहित दर्जनों पंचायती राज कर्मी मौजूद थे। श्री राय ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया कि टीडीएस नहीं भरनेवालों को विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था,जिसका जबाव अभी तक किसी ने नहीं दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जानकारी के अभाव में उक्त नोटिस का जबाव नहीं मिल पाया था। जिसके कारण आज के सेमिनार में टीडी एससंबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से कईसवाल जबाव भी किए। इस दौरान उन्होंने फाईनांस एक्ट-2021 में जोड़े गए 194फसेक्शन की जानकारी को बहुत ही जरुरी बताया। इसमें 50 लाख रुपये से उपर के पेमेंटपर व्यापारी को 0.1 प्रतिशत टीडीएस काटना जरुरी है। साथ ही उन्होंने यह भी बतायाकी जिस व्यापार के पास पैन कार्ड नहीं होगा उसके पेमेंट से 5 प्रतिशत टीडीएस के रुपकाटना आवश्यक है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड:कमर्शियल सिलेंडर आज से इतने रुपये हुआ महँगा!

Tue Mar 1 , 2022
देहरादून: रूस-यूक्रेन की जंग के बीच  1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए। सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है। यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है और बहुत हद तक संभव है कि 7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement